Advertisement
रांची : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा मतदान : एल खियांग्ते
लोकसभा चुनाव : आंकड़ों के अनुसार 64.22 प्रतिशत तक मतदान हुआ रांची : सूबे में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गया. आयोग को चार बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 64.22 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. रांची लोकसभा क्षेत्र में […]
लोकसभा चुनाव : आंकड़ों के अनुसार 64.22 प्रतिशत तक मतदान हुआ
रांची : सूबे में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गया. आयोग को चार बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 64.22 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.
रांची लोकसभा क्षेत्र में 63.38 प्रतिशत, खूंटी में 65.22 प्रतिशत, कोडरमा में 65.70 प्रतिशत व हजारीबाग में 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. पीठासीन पदाधिकारियों की रिपोर्ट के मिलान के बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
उक्त बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने कही. वे सोमवार को धुर्वा स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चाैबे, पुलिस महानिरीक्षक अॉपरेशन आशीष बत्रा आदि उपस्थित थे.
श्री खियांग्ते ने कहा कि चुनाव को सफल बनाने के लिए 39,909 मतदानकर्मियों को लगाया गया था. तकनीकी खराबी आने के बाद 47 बैलेट यूनिट, 39 कंट्रोल यूनिट व 218 वीवीपैट रिपलेस किया गया. 980 बूथों पर वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताअों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं. सीविजिल के तहत 231 शिकायतें मिली थीं. जांच के बाद इसमें से 41 सही पाये गये. सही पाये जाने के बाद कार्रवाई की गयी है.
पुलिस महानिरीक्षक अॉपरेशन आशीष बत्रा ने कहा कि 8834 बूथों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. किसी बूथ या अन्य कारणों से मतदान बाधित नहीं हुआ. भयमुक्त वातावरण में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन कामयाब रहा. शेष दो चरणों के चुनाव के सफल संचालन की तैयारी भी पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement