Advertisement
रांची : सिस्टर हेलेन टोप्पो का निधन, कांटाटोली कब्रिस्तान में किया गया अंतिम संस्कार
रांची : संत अन्ना धर्मसमाज की सिस्टर हेलेन टोप्पो का अंतिम संस्कार मंगलवार को कांटाटोली स्थित कब्रिस्तान में किया गया़ इससे पूर्व पुरुलिया रोड स्थित संत अन्ना मूलमठ में फादर हिलारियुस बारला ने उनके लिए अंतिम प्रार्थना की़ 78 वर्षीय सिस्टर का निधन सोमवार को राजा उलहातु स्थित वृद्धाश्रम में हुआ था़ उन्होंने 56 वर्षों […]
रांची : संत अन्ना धर्मसमाज की सिस्टर हेलेन टोप्पो का अंतिम संस्कार मंगलवार को कांटाटोली स्थित कब्रिस्तान में किया गया़ इससे पूर्व पुरुलिया रोड स्थित संत अन्ना मूलमठ में फादर हिलारियुस बारला ने उनके लिए अंतिम प्रार्थना की़
78 वर्षीय सिस्टर का निधन सोमवार को राजा उलहातु स्थित वृद्धाश्रम में हुआ था़ उन्होंने 56 वर्षों तक एक धर्मसमाजी के रूप में सेवकाई का जीवन बिताया़ सिस्टर हेलेन ने संत कुलदीप स्कूल हरमू, संत अन्ना मदर हाऊस, संज जेवियर मांटेसरी स्कूल, संत अन्ना केजी स्कूल, संत अन्ना कांवेंट रजावल, सीडीएफ स्कूल जाड़िया मिशन व अन्य जगहों पर शिक्षिका के रूप में अपनी सेवा दी थी़
संत अन्ना मूलमठ में हुई प्रार्थना सभा में मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वाॅन, सिस्टर लिली, सिस्टर जूली, सिस्टर निर्मला ज्योति कच्छप, सिस्टर सोसन बाड़ा, सिस्टर मंजुला, सिस्टर मंजुला किंडो, सिस्टर लियोकृता तिर्की, सिस्टर जसिंता केरकेट्टा, सिस्टर मेरी टोप्पो आदि मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement