Advertisement
रांची : लगा शिविर, नाम जुड़वाने के लिए आते रहे लोग
आदेश के बावजूद कई जगहों पर नहीं पहुंचे बीएलओ संस्कृत कॉलेज का गेट देर से खुला, कई लोग लौट गय रांची : लोकसभा चुनाव में एक भी मतदाता न छूटे की तर्ज पर जिला प्रशासन लगातार विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को विभिन्न बूथों पर विशेष शिविर लगाया गया. […]
आदेश के बावजूद कई जगहों पर नहीं पहुंचे बीएलओ
संस्कृत कॉलेज का गेट देर से खुला, कई लोग लौट गय
रांची : लोकसभा चुनाव में एक भी मतदाता न छूटे की तर्ज पर जिला प्रशासन लगातार विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को विभिन्न बूथों पर विशेष शिविर लगाया गया. सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक ज्यादातर बूथों पर बीएलओ मौजूद रहे. दूसरी तरफ, आदेश के बावजूद बूथ संख्या 79 व 129 पर बीएलओ के नहीं पहुंचने की शिकायत भी मिली. वहीं, संस्कृत कॉलेज का गेट देर से खुला, जिससे कई लोग लौट गये. बूथों पर नाम जुड़वाने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो चुका था.
वहीं, कई लोग मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने में व्यस्त दिखे. जिन लोगों का नाम नहीं मिला उन्होंने तत्काल फॉर्म-6 भर कर बीएलओ को सौंपा. मालूम हो कि पूर्व में भी प्रशासन की ओर से 23 व 24 फरवरी तथा तीन व चार मार्च को शिविर लगाया गया था. इन चार दिनों में लगभग पांच हजार नये वोटरों को जोड़ा गया था. इधर, उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि जिन बूथों पर विशेष शिविर का लाभ मतदाताओं को नहीं मिल सका है. उनके लिए मंगलवार को इंतजाम किया जायेगा, ताकि शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके.
फोन पर की शिकायत
सुबह साढ़े दस बजे से ही लोग बूथ पर पहुंचने लगे थे, लेकिन बीएलओ नहीं पहुंचे थे. लोगों ने इसकी शिकायत अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय में फोन कर की. शिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों ने तत्काल बीएलओ की. इसके बाद वहां बीएलओ को भेजा गया.
कई मतदान केंद्रों पर नहीं था फाॅर्म
रांची. मतदान केंद्रों पर नाम जुड़वाने सहित अन्य कार्य के लिए लगाये गये शिविर में फॉर्म उपलब्ध नहीं था. जिससे मतदाताअों को काफी परेशानी हुई.
डोरंडा हाथीखाना स्थित इस्माइलिया स्कूल परिसर, हिनू यूनाइटेड स्कूल परिसर सहित अन्य बूथों पर फॉर्म उपलब्ध नहीं था. संबंधित बीएलअो ने कहा कि उन्हें सिर्फ नाम जोड़ने के लिए फाॅर्म उपलब्ध कराया गया है अौर निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कई मतदाता अपने नये वोटर कार्ड के लिए भी परेशान रहे, जबकि मतदाताअों ने कहा कि उन्हें संदेश प्राप्त हो गया है कि उनका कार्ड बन गया है. इसके लिए संबंधित मतदान केंद्र से संपर्क करें .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement