22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हथियारों की खरीद बिक्री पर लगी रोक

रांची : हथियारों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इस संंबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी कर संबंधित दुकान मालिकों को निर्देश दिया गया है कि आचार संहिता खत्म होने तक रोक लगी रहेगी. रांची जिला में लगभग 3312 लाइसेंसधारी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन […]

रांची : हथियारों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इस संंबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी कर संबंधित दुकान मालिकों को निर्देश दिया गया है कि आचार संहिता खत्म होने तक रोक लगी रहेगी. रांची जिला में लगभग 3312 लाइसेंसधारी हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सारे लाइसेंसधारियों को आदेश दिया था कि वे संबंधित थाने में अपना हथियार जमा कर दें. लाइसेंसधारियों को थाने व दुकानों में हथियार जमा करना था.
जानकारी के अनुसार अब तक दुकानों में 1100 लाइसेंसधारियों ने अपने हथियार जमा कर दिये हैं. वहीं, थाने में मात्र 377 हथियार जमा कराये गये हैं.
इसके अलावा जिला प्रशासन ने 227 लाइसेंसधारियों को अपने साथ हथियार रखने की छूट दी है. इनमें ज्यादातर छोटे हथियार हैं. कुछ बड़े हथियार भी हैं. बड़े हथियार वालों में ज्यादातर सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्रामीण शामिल हैं. प्रशासन को 235 आवेदन आये थे. इनमें से आठ लोगों के आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार जिन लोगों को हथियार रखने की छूट दी गयी है, उनमें गार्ड की नौकरी करनेवाले भी शामिल हैं. हथियार जमा करने की तिथि दो बार बढ़ायी गयी. पूर्व में तीन मार्च तक अंतिम तिथि रखी गयी थी, लेकिन इसके बाद तिथि को बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया गया था. तीन मार्च तक हथियार रखने की छूट के लिए 57 आवेदन आये थे. जबकि, 10 मार्च तक 152 आवेदन आये हैं.
समिति द्वारा विचार के बाद ही दी गयी है छूट
प्रशासन की गठित सात सदस्यीय समिति के निर्णय के बाद ही लाइसेंसधारियों को हथियार रखने की छूट दी गयी है. समिति में उपायुक्त राय महिमापत रे अध्यक्ष हैं. वहीं एसएसपी अनीश गुप्ता, एसडीओ गरिमा सिंह, एडीएम विधि-व्यवस्था अखलेश कुमार सिन्हा, विशेष शाखा अमित कुमार, डीएसपी, आर्म्स मजिस्ट्रेट राजेश कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें