Advertisement
राहुल गांधी की सभा में जुटे विपक्षी, केंद्र और राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का किया गया आह्वान
पूर्व डीजीपी राजीव कुमार ने कार्यक्रम के दौरान पार्टी की सदस्यता ली रांची : ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी शनिवार को पहली बार झारखंड आये. राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में सभा की. कांग्रेस की परिवर्तन उलगुलान रैली में विपक्षी नेताओं ने भी हिस्सा लिया. पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो […]
पूर्व डीजीपी राजीव कुमार ने कार्यक्रम के दौरान पार्टी की सदस्यता ली
रांची : ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी शनिवार को पहली बार झारखंड आये. राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में सभा की. कांग्रेस की परिवर्तन उलगुलान रैली में विपक्षी नेताओं ने भी हिस्सा लिया. पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झामुमो के वरीय नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने भी हिस्सा लिया.
राजद का प्रतिनिधित्व संसदीय कमेटी के सदस्य रामचंद्र सिंह ने किया. झारखंड के पूर्व डीजीपी राजीव कुमार नेइस मौके पर पार्टी की सदस्यता ली. वहीं हाल ही में पार्टी की सदस्यता लेनेवाले पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो और आभा महतो भी मंच पर मौजूद रहे.
शिक्षक को 10 व दारू बेचनेवालों को 20 हजार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि डॉ रामदयाल मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा, कार्तिक उरांव आदि नेताओं ने आदिवासियों के हक के लिए लड़ाई लड़ी थी. आज राज्य सरकार इनका हक मार रही है.
यहां शिक्षकों को 10 हजार और दारू बेचनेवालों को 20 हजार प्रति माह दे रही है. झारखंड की 40 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे है. शिक्षा के मामले में 30 राज्यों में 29वें स्थान पर है. 60 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं. राज्य सरकार सीएनटी-एसपीटी में बदलाव करने का कोशिश कर रही थी. विरोध के कारण सरकार ने इसे वापस लिया. गोड्डा में 1280 हेक्टेयर जमीन एक उद्योगपति को दे दिया गया. राज्य की जनता परेशान है.
किसान-मजदूर के सवाल पर चुप
पूर्व सांसद सह केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र और राज्य में फेंकू सरकार चल रही है. किसान और मजदूरों के सवाल पर चुप है. हाथी उड़ाने के लिए करोड़ों खर्च किये जा रहे हैं. रघुवर सरकार अपने को डबल इंजन की कहती है, जबकि रांची-टाटा मार्ग का काम कछुआ गति से हो रहा है. झारखंड ही ऐसा राज्य है, जहां से मॉब लिंचिंग की शुरुआत हुई. मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों का केंद्र सरकार के मंत्री स्वागत कर रहे हैं.
सरकार नहीं, सर्कस चल रहा है : विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि राज्य में सरकार नहीं, सर्कस चल रहा है. हर बार सरकार अलग-अलग आइटम दिखाती है. कभी ग्लोबल समिट तो कभी एग्रो समिट, ना जाने क्या-क्या खेल दिखाती है. यह जनता के लिए नहीं, उद्योगपतियों के लिए है. बड़े-बड़े उद्यमियों को बुलाती है. उनको देने के लिए गरीबों की जमीन छिन रही है. सरकार के पास कोई नीति और विजन नहीं है. यह बच्चों का अंडा भी चुरा रही है.
कांग्रेस की आंधी आनेवाली है : विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की आंधी आनेवाली है. सरकार जितना ताकत लगाना चाहती है, लगा ले. भाजपा की सरकार में जनता से जीने का अधिकार छीन लिया गया है.
पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी ने कहा कि यह वक्त डॉ मनमोहन सिंह और वर्तमान सरकार के कार्यकाल की तुलना करने का है. वर्तमान सरकार ने देश को युद्ध में ढकेल दिया है. देश को अब एक गंभीर सरकार की जरूरत है. विधायक बिट्टू सिंह ने कहा कि एकता के साथ काम करने की जरूरत है, तभी हम राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी की तरह चुनाव जीत सकेंगे. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि वर्तमान सरकार में देश में अत्याचार हो रहा है. पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने कहा कि इस देश को राहुल गांधी के परिजनों ने खून-पसीने से सींचा है.
जनजातीय महिलाओं के साथ किया नृत्य : एयरपोर्ट से सभा स्थल पर आने के बाद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं स्वागत करने आयीं जनजातीय महिलाओं के साथ नृत्य किया. महिलाओं ने उनको साथ में नृत्य करने का आग्रह किया. इसके बाद डॉ अजय कुमार के साथ राहुल गांधी ने हाथ से हाथ जोड़ कर नृत्य किया. आरपीएन सिंह नगाड़ा बजा रहे थे.
जल, जंगल, जमीन के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर साधा निशाना
झाविमो गठबंधन का पक्षधर, उखाड़ फेकेंगे रघुवर सरकार: बाबूलालझाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भीड़ बता रही है कि झारखंड परिवर्तन की ओर अग्रसर है. 2014 से 2019 तक भाजपा की सरकार ने वादे तो बड़े-बड़े किये, लेकिन पूरा कुछ नहीं किया. इस दौरान सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया.
सामाजिक समरसता को खराब किया. झारखंड जैसे छोटे प्रदेश में मॉब लिंचिंग में लोगों को मारा गया. पूरे देश में इसकी शुरुआत यहीं से हुई. झारखंड में जब से रघुवर दास की सरकार बनी है, जनता परेशान है. कॉरपोरेट घरानों के लिए जमीन लूटी जा रही है. सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है. यहां सब काम नियम-कानून से ऊपर हो रहा है. झाविमो गठबंधन का पक्षधर है. रघुवर सरकार को उखाड़ फेंका जायेगा.
सामाजिक समरसता बिगाड़ रही है भाजपा : स्टीफन मरांडी
झामुमो नेता स्टीफन मरांडी ने कहा कि भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू के राज्य में जल, जंगल, जमीन के मुद्दे को छेड़ दिया है. यहां रहनेवालों को उखाड़ने का काम किया जा रहा है. सामाजिक समरसता बिगाड़ रही है. ऐसी सरकार को बने रहने का अधिकार नहीं है. सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें. सरकार ने स्कूलों का विलय कर बच्चों को पढ़ाई से वंचित रखने की कोशिश की है. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. इसके लिए संकल्प लें. कांग्रेस ही अच्छा शासन दे सकती है.
राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर नेताओं को दिया मंत्र
एयरपोर्ट पर बिरयानी पराठा व मिक्स वेज का लिया मजा
रांची : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को चार्टर्ड विमान से दोपहर 12.52 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राज्यसभा सांसद धीरज साहू, सह प्रभारी उमंग सिंघार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सहित अन्य ने उनका स्वागत किया.
एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल के वीआइपी लाउंज में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं से झारखंड की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने नेताओं से बूथ स्तर पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही.
इसके बाद राहुल गांधी ने टर्मिनल बिल्डिंग में भोजन का आनंद लिया. भोजन आलमगीर आलम के घर से आया था. जिसमें बिरयानी, मिस्क वेज, पराठा, पनीर टिक्का, कबाब, किट-कैट टॉफी था. राहुल गांधी ने बिरयानी, पराठा व मिक्स वेज खाया.
कई संगठनों से मिले
राहुल गांधी रैली को संबोधित करने के बाद शाम 4.05 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने चैंबर के सदस्यों, सरना समाज, अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जीएसटी, जमीन अधिग्रहण कानून में बदलाव करेंगे.
उन्हाेंने कुल्हड़ में चाय पी और शाम 4.33 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए.ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष एस अली ने एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से मुलाकात की और 40 सूत्री मांग पत्र सौंपा़ आदिवासी जन परिषद, केंद्रीय सरना समिति, सरना प्रार्थना सभा व बेदिया विकास परिषद के सदस्यों ने मुलाकात की व आदिवासियों के लिए आदिवासी धरम (एब्रोजिनल) के नाम से पृथक धर्म कोड की मांग की. झारखंड चेंबर और जेसिया का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से मिला. दल में चेंबर अध्यक्ष दीपक मारु, जेसिया अध्यक्ष एसके अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल, भानू प्रताप सिंह, दिनेश प्रसाद, निरंजन, सुबोध गुप्ता शामिल थे.
इरफान ने गोड्डा व कामेश्वर ने मांगी पलामू सीट
भाषण के दौरान विधायक इरफान अंसारी ने पार्टी से कहा कि गोड्डा सीट कांग्रेस को दे दी जाये. इसे 100 फीसदी जीत कर देंगे. बाबूलाल मरांडी इस सीट को छोड़ दें. वे जहां से खड़ा होंगे, उनको जिताने का काम भी करेंगे. वहीं कांग्रेस अनुसूचित जाति के अध्यक्ष व पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि पलामू सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है.
महागठबंधन के चक्कर में इसे किसी की भेंट नहीं चढ़ाना चाहिए. सभा को कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व विधायक जयप्रकाश गुप्ता, ओपी लाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव, अजय दुबे, मणिशंकर, एनएसयूआइ के आमिर हासमी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शकील अंसारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मेयर रमा खलखो, राजेश शुक्ला आदि ने किया.
जुलूस लेकर पहुंचे कई कांग्रेस नेता
रांची : रैली में शामिल होने को लेकर पार्टी के नेता जुलूस लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कांग्रेस नेता अजय शाहदेव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मैदान से जुलूस निकाला. वहीं, कांग्रेस के पूर्व महासचिव आदित्य विक्रम जायसवाल कोकर से जुलूस लेकर पहुंचे.
रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में भी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में पहुंचे थे.
राहुल से मिले राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष : राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से मुलाकात की़ मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि राज्य के ईसाइयों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए वे कांग्रेस अध्यक्ष से दिल्ली में मुलाकात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement