20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की किसान नीति ने देश को राह दिखायी : खट्टर

झारखंड की किसान नीति ने देश को राह दिखायी : खट्टर सीबीएस 3,4,5,8,10,11फ्लैग: चाईबासा के एसोसिएशन ग्राउंड में भाजयुमो की विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री यह भी बोले :– किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये झारखंड सरकार ने देने का काम किया. -यहां की महिलाओं को 50 लाख रुपये की रजिस्ट्री […]

झारखंड की किसान नीति ने देश को राह दिखायी : खट्टर

सीबीएस 3,4,5,8,10,11
फ्लैग: चाईबासा के एसोसिएशन ग्राउंड में भाजयुमो की विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री

यह भी बोले :
– किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये झारखंड सरकार ने देने का काम किया.

-यहां की महिलाओं को 50 लाख रुपये की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये में देखकर हमने भी हरियाणा में दो प्रतिशत की छूट दी
-सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएं और अबकी बार 400 के पार का लक्ष्य हासिल करें

-भाजपा सरकार ने जो काम चार साल में किये वह कांग्रेस सरकार ने 60 साल में नहीं किया
-कांग्रेस का हमेशा से यह नारा रहा है कि- अपना घर भरो और समाज को लूटो

-कांग्रेस की सरकार में आकाश से पाताल तक सभी जगहों पर घोटाला हुआ
-भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने जीरो टोलरेंस-जीरो करप्शन पर काम किया

-हमने हरियाणा में पिछले चार साल में 76 हजार नौकरियां दी
-विपक्ष के पास न नेता है और न नीति, टारगेट नरेंद्र मोदी को रोकना

-भाजपा ने 300 रथ पूरे देश में रवाना किया है. दो लोकसभा में एक रथ भेजा जा रहा है
-रथ में वीडियो कैमरे लगे हैं. 7500 सुझाव पेटियां रखी जा रही है. दस करोड़ सुझाव लिये जायेंगे

संवाददाता, चाईबासा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि झारखंड की किसान नीति ने देश को राह दिखायी है. किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये झारखंड सरकार ने देने का काम किया. जबकि अभी तक किसी सरकार ने यह काम नहीं किया. यह प्रदेश की बहुत बड़ी उपलब्धि है. खट्टर मंगलवार को चाईबासा के एसोसिएशन ग्राउंड में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन को बतौर मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे.

झारखंड की उपलब्धि सबसे ज्यादा :
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड और हरियाणा में एक साथ चुनाव हुये थे. पिछले कई सालों में झारखंड सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. हरियाणा सरकार के मुखिया होने के नाते हम झारखंड की उपलब्धियों से कई बार तुलना करते थे. बहुत आनंद आता था कि मुख्यमंत्री रघुवर दास नई-नई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की सेवा कर रहे हैं. इससे हमें भी प्रेरणा मिलती थी कि मैं भी हरियाणा में कोई नया काम करूं. झारखंड प्रदेश की उपलब्धियां अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है. यहां की महिलाओं को 50 लाख रुपये की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये की स्टांप ड्यूटी में हो जाती है. हमने भी हरियाणा में दो प्रतिशत की छूट दी हुई है. लेकिन हमें कई बार लगता है कि झारखंड हमसे आगे है. गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए झारखंड ने 108 एंबुलेंस सेवा शुरू की है. यह वास्तव में सरकार का सराहनीय कदम है.

अबकी बार 400 के पार का है लक्ष्य :
कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने कहा कि अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार का लक्ष्य हासिल करेगी़ यह तभी पूरा होगा जब हम वोटरों को यह बता पायेंगे कि हमारी सरकार की क्या उपब्धियां है. पहले की कांग्रेस की सरकारों से हमारी सरकार कैसे भिन्न है. हमें केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की उपलब्धियां भी बतानी है. ताकि जनता यह जान सके कि हमारी सरकार ने क्या अच्छा काम किया है जो कांग्रेस की सरकार पिछले 60 साल के दौरन देश व राज्य में नहीं कर पाये. कांग्रेस कई वर्षों तक सत्ता में रही. इसके बावजूद गरीबों के मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया. इसका सीधा कारण था कि कांग्रेस के नेता हमेशा अपने बारे में, अपने परिवार के बारे में, अपने रिश्तेदार के बारे में तथा अपने आसपास रहने वाले लोगों के बारे में सोचा. लेकिन इसके विपरित भाजपा ने अपने देश और प्रदेश की पालन भूमि की सेवा की. भाजपा हमेशा देश सेवा की भावना लेकर चलती है. हमारी पार्टी के चाहे प्रधानमंत्री, किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री या बूथ स्तर के कार्यकर्ता क्यों न हो, सभी त्याग व समर्पण की भावना से काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें