Advertisement
रांची : विधायक शिवपूजन मेहता से रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
दोनों युवक हैदराबाद में एक सिक्यूरिटी एजेंसी में करते थे काम 28 जनवरी को विधायक से फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी युवकों ने कहा : जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते थे, इसलिए मांगी रंगदारी रांची : हुसैनाबाद (पलामू) से बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता से रंगदारी मांगने के आरोप में […]
दोनों युवक हैदराबाद में एक सिक्यूरिटी एजेंसी में करते थे काम
28 जनवरी को विधायक से फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी
युवकों ने कहा : जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते थे, इसलिए मांगी रंगदारी
रांची : हुसैनाबाद (पलामू) से बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो युवक दीपू मोदनवाल और रोशन सिंह परमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद हुआ है.
दीपू मोदनवाल यूपी के चंदौली और रोशन सिंह परमार पलामू के जपला थाना क्षेत्र के बेनीखुर्द के रहनेवाले हैं. दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. यह जानकारी गुरुवार को एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में दी.
एसएसपी के अनुसार, 28 जनवरी को विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता से फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गयी थी. गाली-गलौज भी की गयी थी.
अपराधी ने रंगदारी के लिए करीब छह बार फोन किया था. इस मामले में विधायक की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा और साइबर सेल के सहयोग से दीपू मोदनवाल और रोशन सिंह परमार की संलिप्तता की जानकारी मिली. दोनों के बारे यह भी पता चला कि वे हैदराबाद में एक सिक्यूरिटी एजेंसी में काम करते हैं.
इसके बाद पुलिस की टीम दोनों को हैदराबाद से पूछताछ के लिए लेकर रांची पहुंची. रोशन सिंह ने बताया कि विधायक को उसने ही फोन कर रंगदारी मांगी और धमकी दी थी. उसने इसके लिए अपने दोस्त दीपू के नाम और पते पर जारी सिम कार्ड का प्रयोग किया था. दोनों पिछले पांच साल से हैदराबाद में काम करते थे.
एसएसपी के अनुसार, दोनों ने पूछताछ में यह बताया कि वे जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते थे. रोशन सिंह विधायक को पहले से जानता था. इसलिए दोनों ने एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया था. दोनों ने आरंभिक पूछताछ में यूपी या किसी दूसरे गिरोह से संलिप्तता की जानकारी नहीं दी है. इस बिंदु पर भी पुलिस की जांच जारी है.
छापेमारी में शामिल टीम : साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा, इंस्पेक्टर दीपक कुमार और हिंदपीढ़ी थाना के जमादार संजय कुमार सिंह़
व्यवसायी से 25 लाख रंगदारी मांगने के आरोपी गिरफ्तार
रांची : सदर थाना की पुलिस ने व्यवसायी तनवीर आलम से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार शाहरुख कुरैशी, इमरोज कुरैशी और मो इम्तियाज को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
इमरोज और शाहरुख गढ़ाटोली शांति नगर के रहनेवाले हैं. मो इम्तियाज कांटाटोली पुरुलिया रोड का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने तनवीर आलम से रंगदारी के रूप में 25 लाख रुपये की मांग की थी. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement