11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बदले गये कई जिलों के डीसी-एसपी, विप्रा भाल बनीं सिमडेगा की उपायुक्त

– सात आइएएस और तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला रांची : राज्य सरकार ने सात आइएएस और तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. कई जिले के उपायुक्तों को बदला गया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. सिमडेगा के उपायुक्‍त जटाशंकर चौधरी को जामताड़ा का नया उपायुक्‍त बनाया गया है. […]

– सात आइएएस और तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला

रांची : राज्य सरकार ने सात आइएएस और तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. कई जिले के उपायुक्तों को बदला गया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. सिमडेगा के उपायुक्‍त जटाशंकर चौधरी को जामताड़ा का नया उपायुक्‍त बनाया गया है. जबकि, मुख्‍यमंत्री सचिवालय कर विशेष सचिव विप्रा भाल को सिमडेगा का उपायुक्‍त नियुक्‍त किया गया है.

इसके अलावे राजेश कुमार पाठक संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य कसे गिरिडीह का उपायुक्‍त बनाया गया है. स्‍कूली शिक्षा के अपर सचिव डॉ शैलेश कुमार चौरसिया को बोकारो का उपायुक्‍त बनाया गया है. गिरिडीह की वर्तमान उपायुक्‍त नेहा अरोड़ा को कार्मिक में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

बोकारो के उपायुक्‍त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को एड्स कंट्रोस सोसाइटी का निदेशक और अपर निदेशक, रिम्स (अप्र) के पद पर पदास्‍थापित किया गया है. जामताड़ा के उपायुक्‍त आदित्य कुमार आनंद को संयुक्त सचिव, स्कूली शिक्षा व निदेशक, मध्याह्न भोजन प्राधिकार (अप्र) बनाया गया है.

तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला

भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो, झारखंड के पुलिस अधीक्षक अन्नेपु विजयालक्ष्‍मी को आतंकवाद निरोधी दस्‍ता, झारखंड का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, आतंकवाद निरोधी दस्‍ता, झारखंड के पुलिस अधीक्षक पी मुरूगन को बोकारो का पुलिस अधीक्षक नियुक्‍त किया गया है. जबकि, बोकारो के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस को भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो, झारखंड का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

झाप्रसे के तीन अधिकारियों का तबादला

कार्मिक विभाग ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का भी तबादला किया है. गिरिडीह के सीओ धीरज कुमार ठाकुर को चतरा का कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है. पाकुड़ के अपर समाहर्ता मनोज कुमार को गृह निदेशालय के निदेशक प्रशासन के रूप में पदस्थापित किया गया है. वहीं, पाकुड़ के ही एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव को खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अवर सचिव बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें