30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पहले जहर, फिर तलाक दिया अब भरण-पोषण नहीं दे रहा

रांची : मांडर थाना क्षेत्र के नरकोपी थाना निवासी महमूद आलम ने अपनी बेटी खुशबू परवीन की शादी तरंगा, चान्हो के अमजद खान से 19 अक्तूबर 2013 को की थी. चंदा इकट्ठा कर उसने शादी का खर्च उठाया था. इधर अमजद खान ने खुशबू को कभी खुशी नहीं दी. एक लाख रुपये की मांग काे […]

रांची : मांडर थाना क्षेत्र के नरकोपी थाना निवासी महमूद आलम ने अपनी बेटी खुशबू परवीन की शादी तरंगा, चान्हो के अमजद खान से 19 अक्तूबर 2013 को की थी. चंदा इकट्ठा कर उसने शादी का खर्च उठाया था. इधर अमजद खान ने खुशबू को कभी खुशी नहीं दी. एक लाख रुपये की मांग काे लेकर ससुराल में उसके साथ अक्सर मारपीट होती थी. इस बीच 15 मार्च 2015 को खुशबू व अमजद काे एक बेटा हुआ. पर इसके बाद भी परिस्थिति नहीं बदली. जब खुशबू अपने पिता के घर से पैसे नहीं ला सकी, तो उसे सात अगस्त 2015 को जहर देकर मारने की कोशिश हुई. जहर पिलाये जाने पर खुशबू जोर-जोर से चिल्लाने लगी. तब पड़ोसियों के आ जाने पर उसे तत्काल अस्पताल में भरती कराया गया. सौभाग्य से उसकी जान बच गयी. इधर ठीक होते ही अमजद ने उसे मौखिक तलाक दे दिया.
अब बेटी के साथ उसके बेटे की परवरिश भी गरीब महमूद पर आ गयी. बड़ी मुश्किल से वह अपना घर चला रहे हैं. कभी -कभी तो खाना भी नसीब नहीं होता. मजबूर होकर यह मामला कुटुंब न्यायालय में ले जाया गया. लेकिन अमजद किसी तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंचा. अखबार में इश्तेहार देने पर भी नहीं.
इसके बाद कोर्ट ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए आठ सितंबर 2017 को अादेश दिया कि अमजद, खुशबू को दो हजार तथा उसके नाबालिग बेटे को भी, जब तक कि वह बालिग नहीं हो जाता दो हजार रुपये प्रति माह भरण-पोषण खर्च दे. पर न्यायालय के आदेश के करीब सवा साल बाद भी अपनी दुकान चलाने वाले अमजद ने खुशबू को एक रुपया नहीं दिया है. खुशबू व उसके पिता महमूद ने सरकार से गुहार लगायी है कि वह उनकी मदद करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें