21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबल स्किल समिट 2019:कौशल विकास मिशन के निदेशक का दावा, रोजगार के लिए अब तक 92 हजार युवकों को चुना

रांची : कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निदेशक रवि रंजन ने कहा है कि 10 जनवरी को होने वाले ग्लोबल स्किल समिट 2019 के लिए राज्य सरकार एक लाख युवकों को रोजगार देने के लक्ष्य के करीब पहुंच गयी है. अब तक 92 हजार युवकों को रोजगार के लिए चुना गया है . 10 जनवरी […]

रांची : कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निदेशक रवि रंजन ने कहा है कि 10 जनवरी को होने वाले ग्लोबल स्किल समिट 2019 के लिए राज्य सरकार एक लाख युवकों को रोजगार देने के लक्ष्य के करीब पहुंच गयी है. अब तक 92 हजार युवकों को रोजगार के लिए चुना गया है
.
10 जनवरी तक अौर युवकों को चुन लिया जायेगा. इस बार राज्य के अंदर लगभग 20 से 30 प्रतिशत युवाअों को रोजगार मिल रहे हैं, जबकि राज्य से बाहर 70 से 80 प्रतिशत युवाअों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिल रहे हैं. झारखंड सरकार की पहल पर इस बार युवकों को मिलने वाले पैकेज में 20 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी की गयी है. श्री रंजन सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर कौशल विकास मिशन सोसाइटी के सीइअो अमर झा भी विशेष रूप से उपस्थित थे.
12 कंपनियों के साथ एमअोयू होगा : श्री रंजन ने कहा कि 10 जनवरी को दिन के 11 बजे से खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में कार्यक्रम का अायोजन किया जायेगा. इसमें केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस व कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघवुर दास, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम में 17 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
इनमें मॉरीशस ट्यूनेशिया के राजदूूत सहित दुबई, अबू धाबी, वियतनाम, पनामा, सर्बिया, म्यांमार, इंडोनेशिया से भी कई विशिष्ट लोग शामिल होंगे. कई राज्यों के विवि के कुलपति, कौशल विकास के अधिकारी, इंडस्ट्री लीडर भी शामिल होंगे.
12 कंपनियों के साथ एमअोयू करने का लक्ष्य है. ताकि यहां के युवकों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके. उन्होंने बताया कि उदघाटन सत्र के बाद दो सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. जिसका विषय स्किल, स्पीड व इनोवेशन तथा परंपरागत शिक्षा व्यवस्था में कौशल विकास रखा गया है. युवकों को प्रोत्साहित करने के लिए चारू शर्मा, रोहित रॉय के अलावा संदीप कोचर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
क्रिकेटर चेतन शर्मा, मैरीकॉम के भी कार्यक्रम में आने की संभावना है. इस समिट में सखी मंडल, सेल्फ हेल्प ग्रुप सहित लगभग 150 उद्योग व संस्थान के अधिकारी शामिल होंगे. कई संस्थाअों द्वारा कौशल विकास प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी, जिसमें कुल 30 स्टॉल लगाये जायेंगे.
एक्सपो 2020 के लिए झारखंड के चालकों की मांग
श्री रंजन ने बताया कि दुबई में एक्सपो 2020 के लिए झारखंड से कुशल चालकों की मांग की गयी है. ट्रेनिंग के लिए दुबई की कंपनी के साथ मिल कर कार्य होगा. इसमें 11 मॉड्यूल की ट्रेनिंग झारखंड में व एक मॉड्यूल की ट्रेनिंग दुबई में दी जायेगी. समिट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. कौशल विकास मिशन के पोर्टल सहित कार्यक्रम स्थल भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें