रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री को संताल परगना के दौरे में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. हजारों की संख्या में लोग सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. झामुमो का तथाकथित अंतिम अभेद किला भी ढहने की स्थिति में है. संताल परगना से भाजपा के सात विधायक हैं, जबकि झामुमो के छह विधायक ही हैं. अगले चुनाव में भाजपा ने संताल परगना की 18 में से 15 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
श्री शाहदेव ने कहा कि संताल परगना में झामुमो ने आदिवासियों को केवल वोट बैंक समझा. यह बात जनता को समझ में आ गयी है़ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने संताल में एम्स, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, देवघर में एयरपोर्ट, साहेबगंज में गंगा नदी पर पुल व बंदरगाह, सैनिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, रेल, सड़क, जलापूर्ति योजना, पहाड़िया बटालियन, आदिम जनजाति के लिए डाकिया योजना के अंतर्गत घरों तक राशन पहुंचाना सहित कई योजनाओं की सौगात दी है.
संताल परगना में विकास की धारा बह रही है़ भाजपा प्रवक्ता राजेश शुक्ला ने कहा कि संताल से झारखंड सरकार में तीन मुख्यमंत्री हुए, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं कर सके. झारखंड में विपक्ष के पास न तो नेता है, न ही नीति़