Advertisement
रांची : कन्फर्म सीट रद्द कर फिर से टिकट लेने पर हज यात्रियों को देने होंगे 25 हजार
बिना उचित कारण के हज यात्री ऐन वक्त पर उड़ान कैंसिल नहीं कर सकेंगे हज यात्रा 2019 : अॉन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर जमशेदपुर/रांची : हवाई जहाज में सीट की बुकिंग ऐन वक्त पर रद्द करना हज यात्रियों के लिए आसान नहीं होगा. उन्हें अगली उड़ान में सीट लेने के लिए 25,000 […]
बिना उचित कारण के हज यात्री ऐन वक्त पर उड़ान कैंसिल नहीं कर सकेंगे
हज यात्रा 2019 : अॉन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर
जमशेदपुर/रांची : हवाई जहाज में सीट की बुकिंग ऐन वक्त पर रद्द करना हज यात्रियों के लिए आसान नहीं होगा. उन्हें अगली उड़ान में सीट लेने के लिए 25,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए यात्रियों के लिए निर्देश जारी किया है.
हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर हाजी यूसुफ ने बताया कि बुकिंग करने के बाद बगैर किसी उचित कारण के हज यात्री ऐन वक्त पर अपनी उड़ान कैंसिल नहीं कर सकेंगे. नये सर्कुलर के मुताबिक उड़ान की तारीख में बदलाव हज यात्री या उनके किसी रिश्तेदार की मौत होने पर ही होगा.
गंभीर बीमारी या किसी तरह का हादसा होने पर भी उड़ान की तारीख में बदलाव कराया जा सकेगा. इसके बाद दूसरी उड़ान में जगह होने पर ही सीट कन्फर्म होगा. हज यात्रा के लिए अॉनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है. साकची जामा मस्जिद आैर धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम स्थित हज तरबियती सेंटर में आजमीन ए हज की सहायता के लिए अॉन लाइन केंद्र खाेले गये हैं.
हज यात्रा पर लगेगा 18 प्रतिशत जीएसटी : हज यात्रा इस बार और महंगी होगी. हज यात्रियों को अब हवाई यात्रा पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा.
पिछली बार जीएसटी पांच प्रतिशत ही देना पड़ा था. जीएसटी के अलावा इस बार यूडीएफ और पीएसएफ (सऊदी टैक्स) भी देना होगा. हज कमेटी ऑफ इंडिया के अनुसार, हज यात्रा की रकम तीन भाग में जमा होगी. पिछली हज यात्राओं में दो किस्त में ही रकम जमा होती रही है. 2019 में हज के लिए पहली किस्त 81 हजार रुपये और दूसरी किस्त की राशि 1.20 लाख रुपये मार्च आखिर में जमा होगी.
अंतिम किस्त की राशि बैंक और सऊदी रियाल के फाइनल होने के बाद तय होगी. जो भारतीय करेंसी के मुताबिक अजीजिया और एमसीएनवीजेड कैटेगिरी के फर्क के अनुसार अदा करनी होगी. कुछ संगठनाें ने हज यात्रा पर लगनेवाले जीएसटी, सऊदी टैक्स यूडीएफ एवं पीएसएफ खत्म करने की मांग की है.
रांची : हज यात्रा के लिए अब तक सिर्फ 1229 आवेदन
रांची : झारखंड से हज यात्रा के लिए अब तक सिर्फ 1229 आवेदन फॉर्म ही हज समिति कार्यालय को मिले है़ं इनमें 684 पुरुष व 545 महिलाएं है़ं सिमडेगा, गोड्डा व देवघर से अब तक एक भी आवेदन नहीं मिला है़ यह जानकारी राज्य हज समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने दी है़
उन्होंने बताया कि केंद्रीय हज समिति से जितना कोटा मिला है, राज्य से उतने हज यात्री जाने चाहिए़ अभी तक बहुत कम फॉर्म मिला है. सिमडेगा, गोड्डा व देवघर जिला से एक भी आवेदन नहीं मिलने पर इन तीनों जिलों के समन्वयकों से बातचीत की गयी है़
देवघर जिला के समन्वयक ने बताया कि 70 आवेदन आये हैं, जिन्हें एक-दो दिनों में रांची हज कार्यालय भेज दिया जायेगा़ पाकुड़ से अब तक मात्र एक आवेदन फॉर्म मिला है़ बुधवार को पाकुड़ जिला समन्वयक ने बताया कि 16 और आवेदन प्राप्त हुए है़ं उधर, सिमडेगा जिला से मात्र दो आवेदन फॉर्म मिले है़ं अब तक के आकड़ों के अनुसार, सब से अधिक जमशेदपुर से 258 हज यात्रियों ने फॉर्म भरा है़ इनमें 134 पुरुष व 124 महिलाए है़ं
रांची से अब तक सिर्फ 218 हज यात्रा के लिए आवेदन मिला है, जिनमें 122 पुरुष व 73 महिलाएं है़ं राज्य हज समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि इस वर्ष हज यात्रा के लिए कम आवेदन फॉर्म आये है़ं अभी सात दिनों का समय बाकी है. हज पर जानेवाले यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement