17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मालगाड़ी का इंजन फेल देर से गयीं पैसेंजर ट्रेनें

किता-गौतमधारा के बीच हुई समस्या रांची : रांची-मुरी रेल खंड में शुक्रवार शाम 4:00 बजे से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. अप लाइन में कोई ट्रेन शाम 6:50 बजे तक न रांची आयी और न ही गयी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार किता-गौतमधारा के बीच एक माल गाड़ी का इंजन फेल हो गया […]

किता-गौतमधारा के बीच हुई समस्या
रांची : रांची-मुरी रेल खंड में शुक्रवार शाम 4:00 बजे से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. अप लाइन में कोई ट्रेन शाम 6:50 बजे तक न रांची आयी और न ही गयी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार किता-गौतमधारा के बीच एक माल गाड़ी का इंजन फेल हो गया था.
सूचना मिलने के बाद रांची से इंजन भेजा गया, लेकिन इंजन मालगाड़ी को खींच नहीं पाया. इसके बाद मुरी से एक इंजन और भेजा गया. इस दौरान पैसेंजर ट्रेन वर्द्धमान-हटिया, टाटा-हटिया और खड़गपुर-हटिया ट्रेन रांची-मुरी रेलखंड में फंसी रहीं.
मुरी से गयी इंजन मालगाड़ी को लेकर रांची पहुंची. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू ढंग से शुरू हुआ. इधर इस संबंध में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि किता-गौतमधारा के बीच मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया था. तीन पैसेंजर ट्रेन इस दौरान विलंब से अपने गंतव्य की ओर गयीं. वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन को डाउनलाइन से अपने निर्धारित समय पर रवाना किया गया.
ड्राइवर ने मुरी में ही दे दी थी इंजन के खराब होने की जानकारी : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के ड्राइवर ने मुरी स्टेशन पर ही इंजन में तकनीकी खराबी की बात बतायी थी. लेकिन, उसे दरकिनार कर दिया गया और मालगाड़ी को आगे भेज दिया गया. इसी वजह से करीब तीन घंटे तक मालगाड़ी फंसी रही.
हटिया-पुणे ट्रेन को हटिया में रोका गया : रेल प्रबंधन ने वर्द्धमान-हटिया पैसेंजर के हटिया स्टेशन पहुंचने तक हटिया-पुणे ट्रेन को रोके रखा.
हटिया-पुणे ट्रेन हटिया से रात 8:00 बजे के बदले रात 8:30 बजे रवाना हुई. वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन में पुणे के लिए कई यात्री सवार थे. उनकी ट्रेन छूटे नहीं इसलिए रेलवे ने वर्द्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन को हटिया स्टेशन पहुंचने के बाद हटिया-पुणे ट्रेन को रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें