Advertisement
रांची : रिनपास के प्रोफेसर पर स्कॉलरशिप नहीं देने का आरोप
रांची : रिनपास के प्रोफेसर डॉ जयप्रकाश पर दिव्यांग छात्रा रंजीता कुमारी को जानबूझ कर स्कॉलरशिप नहीं देने का आरोप लगाया गया है. रंजीता के भाई ने मुख्यमंत्री जन संवाद में इसकी लिखित शिकायत की है कि रिनपास के क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ जय प्रकाश के कारण मेरी बहन को स्कॉलरशिप नहीं मिली. […]
रांची : रिनपास के प्रोफेसर डॉ जयप्रकाश पर दिव्यांग छात्रा रंजीता कुमारी को जानबूझ कर स्कॉलरशिप नहीं देने का आरोप लगाया गया है. रंजीता के भाई ने मुख्यमंत्री जन संवाद में इसकी लिखित शिकायत की है कि रिनपास के क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ जय प्रकाश के कारण मेरी बहन को स्कॉलरशिप नहीं मिली. स्कॉलरशिप का आवेदन डॉ जयप्रकाश के कार्यालय में छह माह पड़ा रहा. रंजीता रिनपास में ही क्लिनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी कर रही है.
गुजरात में रहने वाले रंजीता के भाई ने जन संवाद को जानकारी दी है कि इस मामले में कई बार डॉ जयप्रकाश से मुलाकात भी की गयी, लेकिन वे टालते रहे. इस संबंध में डॉ जयप्रकाश ने बताया कि रंजीता ने फेलोशिप के लिए आवेदन किया था. फेलोशिप आवेदन के लिए जो कागजी प्रक्रिया है, उसे वह पूरा नहीं कर रही थी. कागजी प्रक्रिया सुधारने का आग्रह भी उससे किया गया था. इसके बावजूद वह नहीं मानी. चूंकि मामला पैसा का है, इसलिए इसमें थोड़ी सी भूल परेशानी पैदा कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement