Advertisement
रांची : अल्पसंख्यकों को टारगेट कर किया जा रहा परेशान : हेमंत सोरेन
तोरपा/रांची : झामुमो की संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन तोरपा पहुंचे़ श्री सोरेन ने बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबाड़ी मेें पूजा-अर्चना के बाद दूसरे दिन की यात्रा शुरू की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार निरंकुश हो गयी है. सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के […]
तोरपा/रांची : झामुमो की संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन तोरपा पहुंचे़ श्री सोरेन ने बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबाड़ी मेें पूजा-अर्चना के बाद दूसरे दिन की यात्रा शुरू की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार निरंकुश हो गयी है. सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को टारगेट कर परेशान कर रही है. एनजीओ की जांच के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है. यात्रा के क्रम में हेमंत का काफिला मरचा मिशन स्थित मैदान पहुंचा. इस मौके पर विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीति यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के लिए घातक है.
हमें सभी को मिल कर इसका विरोध करना चाहिए. पूंजीपतियों के इशारे पर सरकार नये-नये कानून बना कर उन्हें फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. इस सरकार को यहां की जनता के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बाद यह यात्रा रनिया प्रखंड की ओर निकल गयी.
लोगों में फूट डाल कर शासन करना चाहती है सरकार : रनिया में हेमंत सोरेन ने कहा कि षड्यंत्रकारी और जनविरोधी भाजपा सरकार को 2019 में उखाड़ फेंका जायेगा.
जाति व धर्म के नाम पर लोगों में फूट डाल कर सरकार शासन करना चाहती है़ यह सरकार आदिवासी और मूलवासियों के साथ अन्याय कर रही है. सीएनटी और एसपीटी एक्ट में बदलाव करने व भूमि अधिकरण बिल लाकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की तैयारी चल रही है. झामुमो नेता ने कहा कि नौकरी नहीं मिल रही है़
यहां छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश व बिहार से आये लोगों को नौकरी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को हिंदू और सनातन धर्मावलंबी बताने का काम आरएसएस द्वारा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement