रांची : खूंटी जिले की फुदी पंचायत के सिलदा गांव की तीस महिलाअों को लाह की चूड़ी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है. यह प्रशिक्षण नीड्स संस्था की अोर से दिया गया. संस्था की अोर से सिलदा में चूड़ी प्रोडक्शन सेंटर बनाया गया है. इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण उपस्थित थीं. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि गांव में महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.
रंग-बिरंगी चूड़ियां महिलाओं के जीवन में रंग भरेगी. इससे आजीविका तो मिलेगा ही पलायन भी रुकेगा. श्रीमती कल्याणी ने कहा कि लाह की चूड़ी एक उत्तम आजीविका का साधन है. हर महिला को चूड़ी पसंद होती है. अतः यह एक अच्छी पहल है.
सिलदा की सीमा देवी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें चूड़ी बनाने के अलावा बाजार की भी जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि इसकी लागत कम है. इस अवसर पर नीड्स संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक जयंतो चौधरी, वरीय कार्यक्रम प्रबंधक छंदोश्री सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक नाटक का भी मंचन किया.