Advertisement
रांची : रुपये के कमजोर होने से रांची से हज यात्रा के हवाई किराये में 8,730 रुपये का अंतर
रांची : डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से हज यात्रा- 2018 के हवाई किराये में देश के अलग अलग इंबार्कमेंट प्वाइंट (जहां से यात्री उड़ान भरते हैं) से 5340 से लेकर 9540 रुपये तक का अंतर आया है़ रांची में यह अंतर 8,730 रुपयों का है़ सेंट्रल हज कमेटी द्वारा 12 अक्तूबर को […]
रांची : डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से हज यात्रा- 2018 के हवाई किराये में देश के अलग अलग इंबार्कमेंट प्वाइंट (जहां से यात्री उड़ान भरते हैं) से 5340 से लेकर 9540 रुपये तक का अंतर आया है़ रांची में यह अंतर 8,730 रुपयों का है़ सेंट्रल हज कमेटी द्वारा 12 अक्तूबर को जारी सर्कुलर के अनुसार, रांची इंबार्कमेंट के हज यात्रियों से हवाई यात्रा के लिए 1,03,525 रुपये लिये गये हैं, जबकि एयरलाइंस को 1,12, 255़ 57 रुपये देने है़ं सर्कुलर से स्पष्ट नहीं है कि अंतर की राशि हज यात्रियों से ली जायेगी अथवा नहीं.
राज्य हज कमेटी को सेंट्रल हज कमेटी से इस बाबत कोई निर्देश नहीं मिला है़ जब हजयात्रा -2018 के लिए किराया तय किया गया था, तब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 65 रुपये थी, पर इसके बाद रुपये की कीमत में बड़ी गिरावट आयी़ इससे दिल्ली से हवाई किराये में 5,825, गया से 8060 व कोलकाता से 7155 रुपये का अंतर आ गया है़ सबसे कम अंतर अहमदाबाद से 5340 रुपये का व सबसे ज्यादा अंतर गुवाहाटी से 9540 रुपये का है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement