Advertisement
रांची : व्यवसायी नरेंद्र होड़ा हत्याकांड में नौ अपराधी भेजे गये जेल
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रोस्पा टावर के समीप चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा से लूटपाट, हत्या और रेकी मामले में शामिल नौ आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. बबन खान, छोटू हुसैन, राशिद अंसारी, मेहंदी हसन और आसिफ असलम को वर्तमान में डोरंडा थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट और […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रोस्पा टावर के समीप चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा से लूटपाट, हत्या और रेकी मामले में शामिल नौ आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. बबन खान, छोटू हुसैन, राशिद अंसारी, मेहंदी हसन और आसिफ असलम को वर्तमान में डोरंडा थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट और अपराध की योजना बनाने के आरोप में केस दर्ज कर जेल भेज गया है. वहीं दूसरी ओर सज्जाद आलम उर्फ सादा, राजा आदिल उर्फ जग्गा, बिरसा कच्छप और शिव रजक को लोअर बाजार थाना में व्यवसायी की हत्या और लूटपाट के आरोप में जेल भेजा गया है.
पुलिस को घटना के मास्टरमाइंड छोटू हुसैन के मोबाइल की जांच के दौरान व्यवसायी की पहचान करने और रेकी से संबंधित फोटोग्राफ भी मिले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को डोरंडा के चर्चित अपराधी वसीम गोजा की संलिप्तता के बारे में भी जानकारी मिली है.
चर्चा है कि उसने घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराने में सहयोग किया था. वह घटना में शामिल अपराधियों को पहले से जानता था. इसलिए उसने मामले को दबाने के लिए घटना में शामिल अपराधियों से पैसे भी लिये थे. इसलिए पुलिस घटना में उसकी संलिप्तता को लेकर जांच कर रही है. चर्चा इस बात भी है कि पुलिस उसे पकड़ कर पूछताछ कर चुकी है. लेकिन उसने खुद की संलिप्तता से इनकार किया है. हालांकि मामले में सिटी एसपी अमन कुमार ने वसीम गोजा के पकड़े जाने या मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है.
दाल व्यवसायी के कर्मचारी से लूटे गये पैसे डोरंडा में बांटे थे अपराधियों ने : पिस्का मोड़ के आगे नारायण गेस्ट हाउस के पास 31 अगस्त को दाल व्यवसायी के कर्मचारी से हथियार के बल पर आठ लाख रुपये लूटने के बाद अपराधियों ने डोरंडा के मनीर मैदान जाकर आपस में रुपये बांटे थे. इस बात का खुलासा चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा हत्याकांड केस के आरोपी छोटू हुसैन ने किया है. शनिवार को जेल जाने से पहले पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि उसके साथ लूट की घटना में छोटू, शब्बीर, फैजल, माे अासिफ असलम उर्फ टप्पू, मेहंदी हसन सहित अन्य अपराधी थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार दाल व्यवसायी को हथियार के बल पर लूटने की योजना अपराधियों ने पहले से रेकी कर तैयार की थी. इसके बाद योजना के अनुसार घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement