29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जिंदगी से हार गयी दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग पहाड़िया, मानव तस्कर रोहित मुनी ने किया था दुष्कर्म

गोड्डा की रहने वाली थी नाबालिग रांची : दिल्ली से रेस्क्यू करा कर लायी गयी कुसुमघाटी (गोड्डा) निवासी नाबालिग पहाड़िया बच्ची जिंदगी की जंग हार गयी. रिम्स के मेडिसिन विभाग के आइसीयू में बुधवार की सुबह 3:20 मिनट पर उसने अंतिम सांस ली. डॉक्टरों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. बच्ची […]

गोड्डा की रहने वाली थी नाबालिग
रांची : दिल्ली से रेस्क्यू करा कर लायी गयी कुसुमघाटी (गोड्डा) निवासी नाबालिग पहाड़िया बच्ची जिंदगी की जंग हार गयी. रिम्स के मेडिसिन विभाग के आइसीयू में बुधवार की सुबह 3:20 मिनट पर उसने अंतिम सांस ली. डॉक्टरों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. बच्ची की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव मां व भाई को सौंप दिया गया. रिम्स प्रबंधन ने शव को घर तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया.
2014 में गोड्डा से दिल्ली गयी थी बच्ची : बच्ची के भाई ने बताया कि वह सातवीं क्लास में पढ़ता है. 2014 में जब उसकी बहन गयी थी, तब वह स्कूल में था. कुसुमघाटी का ही सुरेंद्र उसकी बहन को ले गया था. चार साल तक वह कहां-कहां रही, उसकी कोई जानकारी नहीं है.
मंगलवार को बिगड़ गयी थी स्थिति : मेडिसिन विभाग मेेेें डॉ बी कुमार यूनिट में भर्ती पहाड़िया बच्ची की तबीयत मंगलवार की सुबह बिगड़ गयी थी. उसे लगातार झटके आ रहे थे. वह शाॅक मेेेें चली गयी थी. डॉक्टराें को रिसपांस नहीं कर पा रही थी. दिल्ली से रेस्क्यू कराकर बच्ची को पहले देवघर सीडब्लूसी लाया गया.
इसके बाद उसे रांची सीडब्लूसी में रखा गया था. कुछ दिन पहले बीमार होने पर उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था.पांच सदस्यीय मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम : बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के लिए निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव व अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने पांच सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया था. टीम में एफएमटी के विभागाध्यक्ष डॉ तुलसी महतो, स्त्री रोग की विभागाध्यक्ष डाॅ अनुभा विद्यार्थी, मेडिसिन से डॉ सिद्धार्थ कपूर, पैथोलॉजी से डॉ अभिषेक वर्मा और सर्जरी से डाॅ शशि कुमार शामिल थे. इसके अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह भी मौजूद थी.
बिसरा किया गया सुरक्षित : रिम्स में पोस्टमार्टम कर रही टीम भी अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है. टीम के एक डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का रिम्स से पहले कहां-कहां इलाज किया गया है, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. अभी मृत्यु का सही कारण बतााना जल्दीबाजी होगा. हालांकि हिस्टोपैथोलॉजी जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. बिसरा भी सुरक्षित कर लिया गया है.
दिल्ली से रेस्क्यू कर रांची लायी गयी थी
मानव तस्कर रोहित मुनी ने किया था दुष्कर्म
रिम्स में भरती नाबालिग पहाड़िया को 25 सितंबर को मानव तस्करी की शिकार 16 नाबालिगों के साथ दिल्ली से रांची लाया गया था. इसमें गोड्डा निवासी पहाड़िया नाबालिग की स्थिति सबसे खराब थी़ दिया सेवा संस्थान के अनुसार मानव तस्कर रोहित मुनी, उसकी पत्नी प्रभा मुनी और पुत्री ने मिलकर उसे अमानवीय यातनाएं दी थी़
उसके साथ रोहित मुनी ने दुष्कर्म भी किया था. उसमें उसकी पत्नी प्रभा मुनी और पुत्री भी साथ देती थी़ संस्थान की सचिव सीता दिया ने रोहित मुनी, उसकी पत्नी प्रभा मुनी और पुत्री के खिलाफ दुष्कर्म व दुष्कर्म में साथ देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें