11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 700 करोड़ खर्च कर रही सरकार

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 700 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. कौशल विकास के माध्यम से युवाओं का रोजगार से जोड़ा जा रहा है. यामाहा मोटर समेत देश-दुनिया की कई विख्यात कंपनियों ने भी झारखंड के प्रतिभाशाली युवाओं पर भरोसा जताया है. मुख्यमंत्री […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 700 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. कौशल विकास के माध्यम से युवाओं का रोजगार से जोड़ा जा रहा है. यामाहा मोटर समेत देश-दुनिया की कई विख्यात कंपनियों ने भी झारखंड के प्रतिभाशाली युवाओं पर भरोसा जताया है.
मुख्यमंत्री झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी और इंडिया यामाहा मोटर्स के बीच हुए एमओयू के मौके पर बोल रहे थे. इंडिया यामाहा मोटर्स ने राज्य के युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के साथ एमओयू किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं का कौशल विकास कर उनको अच्छी नौकरी दिलाने में मदद कर रही है. मुख्यमंत्री ने यामाहा कंपनी के अधिकारियों को राज्य में मोटरसाइकिल उत्पादन इकाई लगाने का आमंत्रण दिया. कहा कि झारखंड में कच्चा माल और मानव संसाधन दोनों काफी मात्रा में उपलब्ध हैं.
यामाहा मोटर्स के उप प्रबंध निदेशक टाडा यूकिहिको ने कहा कि कंपनी झारखंड में फैक्ट्री लगाने पर विचार करेगी. उन्होंने राज्य की ऑटोमोबाइल पॉलिसी की सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि यह ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए फायदेमंद साबित होगी. एमओयू पत्र पर कौशल मिशन के निदेशक रवि रंजन व यामाहा के यूकिहिको ने हस्ताक्षर किये. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
युवाओं को दो सालों का प्रशिक्षण देगी यामाहा : एमओयू के मुताबिक यामाहा कंपनी झारखंड से 12वीं या आइटीआइ पास 18 वर्ष से अधिक के युवाओं का चयन करेगी. उनको निर्माण, रखरखाव और मरम्मत के क्षेत्र में दो वर्ष का कौशल प्रशिक्षण देगी. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यामाहा कंपनी के सूरजपुर, फरीदाबाद व चेन्नई स्थित कारखाने में होगा.
प्रशिक्षण पूरी तरह से व्यावहारिक आधार पर संचालित होगा. इसके अलावा छह महीने के संक्षिप्त पाठ्यक्रम पर आधारित लघु अवधि प्रशिक्षण भी युवाओं को दिया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए चयनित युवाओं को पूर्ण कार्यालय व्यवहार, कार्य के प्रति उत्साह, अनुशासन, कार्यस्थल पर टीम वर्क, संवाद, स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार व व्यक्तिगत आर्थिक प्रबंधन की भी जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड, आवासन आदि की सुविधा यामाहा कंपनी द्वारा दी जायेगी. प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. संबंधित ट्रेड में नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel