Advertisement
मनरखन महतो बीएड कॉलेज में कल्चरल एंड यूथ फेस्टिवल नवरंग 14 से, कोलकाता के रॉक बैंड व डांस ग्रुप बिखेरेंगे जलवा
रांची : मनरखन महतो बीएड कॉलेज, केदल (बीआइटी मोड़) द्वारा दो दिवसीय कल्चरल एंड यूथ फेस्टिवल नवरंग का आयोजन किया जा रहा है. बड़े पैमाने पर होने वाले इस फेस्टिवल में मुंबई से कई कलाकार व कोलकाता से रॉक बैंड व डांस ग्रुप हिस्सा लेंगे. 14 व 15 सितंबर 2018 को आयोजित इस कार्यक्रम में […]
रांची : मनरखन महतो बीएड कॉलेज, केदल (बीआइटी मोड़) द्वारा दो दिवसीय कल्चरल एंड यूथ फेस्टिवल नवरंग का आयोजन किया जा रहा है.
बड़े पैमाने पर होने वाले इस फेस्टिवल में मुंबई से कई कलाकार व कोलकाता से रॉक बैंड व डांस ग्रुप हिस्सा लेंगे. 14 व 15 सितंबर 2018 को आयोजित इस कार्यक्रम में सा रे गा मा पा की विनर अर्पिता मुखर्जी सहित दिल है हिंदुस्तानी फेम भवानी पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरेंगे.
कार्यक्रम में गायिका प्रिया समेत पवन, मोहित, मोनिका भी अपनी प्रस्तुति देंगे.कार्यक्रम में रसियन डांसर सहित कोलकाता के रॉक बैंड व डांस ग्रुप भी इसमें हिस्सा लेंगे. फेस्टिवल में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रथम पुरस्कार विजेता को 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 31 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार विजेता को 21 हजार रुपये दिये जायेंगे. इस फेस्टिवल में मनन विद्या स्कूल के विद्यार्थियों का भी सहयोग रहेगा.
कई प्रतियोगिताएं होंगी
इस फेस्टिवल में क्रॉस रोड, फोटोग्राफी, रंगोली, रैंप वॉक, फैशन शो, एड मैड, म्यूजिक मेनिया, मिनट टू फेम, फेस पेंटिंग्स, नुक्कड़ पे, ट्रेडिशनल डांस, मॉडर्न डांस, पोस्टर मेकिंग, डिबेट, पोएट्री, स्किट, अंत्याक्षरी, रॉक बैंड, वीडियो मेकिंग, बैलून ब्लास्ट, माइम, फ्लैश मोब, पॉलिटिको मेनिया आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement