7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनॉट प्लेस में बनेगा सात मंजिला झारखंड भवन

पांच महीनों की कोशिश के बाद मिला एनओसी, इस सप्ताह से शुरू हो जायेगा काम रांची : नयी दिल्ली के कनाॅट प्लेस में नये झारखंड भवन के निर्माण का काम इसी सप्ताह शुरू हो जायेगा. निर्माण शुरू करने के लिए पांच महीनों की कोशिश के बाद भवन निर्माण विभाग को सभी सक्षम संस्थानों से एनओसी […]

पांच महीनों की कोशिश के बाद मिला एनओसी, इस सप्ताह से शुरू हो जायेगा काम
रांची : नयी दिल्ली के कनाॅट प्लेस में नये झारखंड भवन के निर्माण का काम इसी सप्ताह शुरू हो जायेगा. निर्माण शुरू करने के लिए पांच महीनों की कोशिश के बाद भवन निर्माण विभाग को सभी सक्षम संस्थानों से एनओसी प्राप्त हो गया है. फायर, दिल्ली अरबन हाट कमीशन, फाॅरेस्ट, एनडीएमसी और डीडीए आदि विभागों ने झारखंड भवन निर्माण के लिए एनओसी प्रदान कर दिया है. राज्य के भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार ने कहा कि एक-दो दिनों में कार्य शुरू हो जायेगा.
70 करोड़ से 70 डिसमिल जमीन पर बनेगा भवन : नयी दिल्ली में कनाॅट प्लेस के निकट 70 डिसमिल जमीन पर सात फ्लोर का यह भवन होगा. भवन निर्माण की लागत 70 करोड़ रुपये ही प्रस्तावित है. कंसलटेंट इएफएनआरए ने झारखंड भवन का डिजाइन तैयार किया है.
रामकृपाल कंस्ट्रक्शन नये झारखंड भवन का निर्माण करेगा. भवन का निर्माण की-टर्न बेसिस पर किया जायेगा. यह भवन पूरी तरह पांच सितारा ग्रीन बिल्डिंग व जीरो एनर्जी होगा. भवन निर्माण विभाग का दावा है कि नयी दिल्ली में झारखंड भवन की ऐसी पहली बिल्डिंग होगी, जो पूर्णत: बैरियर फ्री होगी. यानी, दिव्यांगों को इस भवन में प्रवेश एवं निकासी में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी.
117 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था
सात फ्लोर के भवन के बेसमेंट में पार्किंग की विशेष व्यवस्था होगी. इसमें आसानी से 117 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी. पूरे भवन में एक्सेस कंट्रोल तथा सीसीटीवी की सुविधा दी जायेगी. भवन के ग्राउंड फ्लोर पर उत्कृष्ट कोटि का रेस्तरां तथा इंडस्ट्रियल रसोई होगी. पहले तल्ले पर मुख्यमंत्री, स्थानिक आयुक्त, अपर स्थानिक आयुक्त आदि का आॅफिस व एक कन्वेंशन हॉल होगा, जिसमें 100 लोगों के साथ बैठक आदि की जा सकेगी.
मेहमानों के लिए 72 कमरों के साथ होंगे 20 स्पेशल सुइट
इस भवन में कुल 72 कमरे होंगे. टॉप फ्लोर पर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के लिए विशेष सुइट होगा. पांचवें और छठे तल्ले पर विशेष अतिथियों के लिए आठ-आठ महत्वपूर्ण सुइट होंगे. दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे तल्ले पर मेहमानों के लिए कमरे होंगे. इन तीनों फ्लोर पर मेहमानों के लिए कुल 44 कमरे और विशिष्ट अतिथियों के लिए दो सुइट होंगे.
काफी कोशिशों के बाद नये झारखंड भवन के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं. एक-दो दिनों में निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जायेगा. नया झारखंड भवन नयी दिल्ली में भी अपनी तरह का पहला होगा. इसका निर्माण तकनीक और गुणवत्ता को पूरी तरह से ध्यान में रख कर कराया जा रहा है.
सुनील कुमार, सचिव, भवन निर्माण विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें