रांची : टीवीएनएल और इनलैंड पॉवर से शुक्रवार को उत्पादन ठप हो गया. इस कारण राज्य में लगभग 230 मेगावाट बिजली कम हो गयी. बिजली कम होने की वजह से रांची समेत खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा जिले में आंशिक रूप से लोड शेडिंग की गयी. हालांकि, सेंट्रल पुल से ओवर ड्राॅ कर शाम में बिजली आपूर्ति की गयी. बताया गया कि दोपहर 1:30 बजे टीवीएनएल में ट्यूब लीकेज हो गया, जिसकी वजह से यूनिट नंबर-1 से उत्पादन ठप हो गया.
इसके पूर्व इस यूनिट से 170 मेगावाट का उत्पादन हो रहा था. टीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि अब 40 घंटे बाद ही इस यूनिट से उत्पादन हो सकता है. इधर, यूनिट नंबर-2 पिछले कई महीनों से बंद है. गोला स्थित इनलैंड पावर से भी शुक्रवार को उत्पादन ठप हो गया. इंग्लैंड पावर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को प्रतिदिन 60 मेगावाट बिजली देता है. बताया गया कि लाइन में कुछ फॉल्ट होने की वजह से उत्पादन ठप हो गया है. इनलैंड पावर के जीएम संजय सिंह ने बताया कि फॉल्ट की रिपेयरिंग कर ली गयी है. अगले दिन से उत्पादन होने लगेगा.