24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बन सके 274 पंचायत भवन

मुखिया आवास या अन्य भवनों से हो रहा है कामकाज 4398 पंचायतों में से 4124 पंचायत भवन ही बने रांची : राज्य में अब तक 274 पंचायत भवनों का निर्माण नहीं हो सका है. जबकि कुल 4398 पंचायत भवनों का निर्माण कराना था. इसमें से 4124 पंचायत भवन ही बने हैं. बचे हुए पंचायत भवनों […]

मुखिया आवास या अन्य भवनों से हो रहा है कामकाज

4398 पंचायतों में से 4124 पंचायत भवन ही बने
रांची : राज्य में अब तक 274 पंचायत भवनों का निर्माण नहीं हो सका है. जबकि कुल 4398 पंचायत भवनों का निर्माण कराना था. इसमें से 4124 पंचायत भवन ही बने हैं. बचे हुए पंचायत भवनों का काम कराया जा रहा है. कुछ पंचायत भवनों के लिए जमीन की भी व्यवस्था नहीं हो सकी है. सबसे ज्यादा पलामू में 38 व गढ़वा में 35 पंचायत भवनों का काम पेंडिंग हैं. वहीं रामगढ़ व पूर्वी सिंहभूम में 34-34 पंचायत भवनों का काम अपूर्ण है.
क्या है जिलावार स्थिति
जिला बनना था बना
बोकारो 249 238
रामगढ़ 125 91
देवघर 194 191
हजारीबाग 257 251
कोडरमा 109 107
रांची 305 299
साहेबगंज 166 158
धनबाद 256 252
पू सिंहभूम 231 197
गिरिडीह 358 335
लातेहार 115 115
लोहरदगा 66 66
पलामू 283 245
दुमका 206 204
जामताड़ा 118 118
गोड्डा 201 194
गढ़वा 189 154
चतरा 154 147
खूंटी 86 68
प सिंहभूम 217 202
सरायकेला 132 126
गुमला 159 153
सिमडेगा 94 94
पाकुड़ 128 118
कुल 4398 4124

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें