रांची : शहरी एपीडीआरपी योजना की तरह अब गांव के लिए संपूर्ण बिजली ग्राम अाच्छादन योजना शुरू की गयी है. शुरुआत में 16 जिलों की निविदा चार पैकेज में फाइनल कर दी गयी है. काम भी आवंटित कर दिया गया है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इस योजना के तहत बिजली के पुराने तारे, […]
रांची : शहरी एपीडीआरपी योजना की तरह अब गांव के लिए संपूर्ण बिजली ग्राम अाच्छादन योजना शुरू की गयी है. शुरुआत में 16 जिलों की निविदा चार पैकेज में फाइनल कर दी गयी है. काम भी आवंटित कर दिया गया है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इस योजना के तहत बिजली के पुराने तारे, खंभे और ट्रांसफार्मर दुरुस्त किये जायेंगे.
आधारभूत संरचना का विकास किया जायेगा. राज्य के 32 हजार गांवों के लिए लगभग पांच हजार करोड़ की योजना तैयार की गयी है. पहले चरण में 900 करोड़ की योजना की मंजूरी दी गयी है. जिसमें चार पैकेज में 16 जिलों का काम दिया गया है. पहले चरण में दो और पैकेज की निविदा फाइनल होना बाकी है.
बनेंगे नये सब स्टेशन, ग्रिड से होंगे कनेक्ट
बताया गया कि 900 करोड़ की लागत से 44 नये सब स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा.53 सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ायी जायेगी. साथ ही 500 किमी नये 33 हजार केवी के लाइन का निर्माण किया जायेगा. 700 किमी पुराने 33 केवी लाइन के सारे तार बदले जायेंगे. इसके अलावा 800 किमी नया 11 केवी तार बिछाया जायेगा. पुराने 11 केवी के सारे तार बदले जायेंगे. वहीं सब स्टेशनों को ग्रिड से कनेक्ट भी किया जायेगा. इसी कड़ी में कृषि के लिए अलग से फीडर की व्यवस्था भी की जायेगी. इसे दो फेज में किया जायेगा. अभी फेज-1 के लिए चार पैकेज की निविदा फाइनल हुई है. अगले वर्ष फेज-2 का काम किया जायेगा. सारे काम को वर्ष 2010 तक पूरा करना है.
फेज-1
पैकेज जिला राशि कंपनी
1 रांची,खूंटी,गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा 19383845 विंदिया टेलेलिंक प्रा.लि
3 दुमका,जामताड़ा,साहेबगंज, पाकुड़, देवघर व गोड्डा 1477499555 जैक्सन प्रा. लि
4 कोडरमा, गिरिडीह 1460161594 श्रीगोपीकृष्णा प्रा. लि
6 पलामू, लातेहार और गढ़वा 1601938197 एनसीसी