14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के तीन स्कूलों को देश में मिला चौथा स्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार के लिये चयनित

रांची : राज्य के तीन विद्यालय राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित किये गये हैं. भारत सरकार ने देश भर के 52 विद्यालयों का चयन किया है. इनमें झारखंड के तीन विद्यालय शामिल हैं. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित तीन में से दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनवार […]

रांची : राज्य के तीन विद्यालय राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित किये गये हैं. भारत सरकार ने देश भर के 52 विद्यालयों का चयन किया है. इनमें झारखंड के तीन विद्यालय शामिल हैं. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित तीन में से दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनवार गिरिडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर चाईबासा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर देवघर शामिल हैं. राज्य के विद्यालय स्वच्छता में देश में आवर ऑल चौथे स्थान पर रहे.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा राज्य के 40 विद्यालयों के नाम राष्ट्रीय स्तर की स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता के लिए भेजे गये थे. इस वर्ष विभाग ने स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता को लेकर व्यापक तैयारी की थी. प्रतियोगिता में रिकॉर्ड संख्या में स्कूलों ने भाग लिया. राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित विद्यालयों को दिल्ली में 18 सितंबर को होनेवाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बाल संसद के स्वच्छता मंत्री भाग लेंगे. विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये व प्रमाण पत्र दिया जायेगा
.
देश के 20 राज्य के स्कूल ही हुए चयनित : राष्ट्रीय स्तर पर 20 राज्य (केंद्र शासित प्रदेश समेत) के विद्यालय ही स्वच्छ विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं. उत्तर पूर्व में केवल झारखंड ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां से तीन विद्यालयों का चयन किया गया है. देश में सबसे अधिक सात विद्यालय का चयन पांडिचेरी से हुआ है, जबकि पांच राज्य के दो-दो व सात राज्य से एक-एक विद्यालय का चयन किया गया है.
झारखंड देश में चौथे स्थान पर : स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता में झारखंड को देश में आवर ऑल चौथा स्थान मिला है. पहले स्थान पर पांडीचेरी, दूसरे पर तमिलनाडु व तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता में झारखंड के विद्यालयों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है.
इन राज्यों के एक भी स्कूल चयनित नहीं : राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए देश के 15 राज्य के एक भी विद्यालय नहीं चुने गये. इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादर एवं नागर हवेली, दमन व दीव, जम्मू-कश्मीर, कर्णाटक, मणीपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना व त्रिपुरा शामिल हैं.
चयनित विद्यालय
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनवार गिरिडीह
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर देवघर
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर चाईबासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें