रांची़ : रांची के कचहरी के रहने वाली अरिहंत जैन ने रक्षाबंधन पर स्पेशल सांग गाकर अपनी बहनों को ताेहफा दिया है़ सिंगल गीत से रक्षाबंधन को यादगार बनाने की कोशिश की है. अरिहंत को बचपन से ही गाने का शौक था़
बहन की शादी के मौके पर खुद से गाना तैयार कर गाकर संगीत सेरेमनी को यादगार भी बनाया़ रक्षा बंधन पर बहना… टाइटल गीत लोगों को काफी पसंद आ रहा है़ इसमें भाई बहन के प्यार और अनोखे रिश्ते का दर्शाने की कोशिश की गयी है़ अरिहंत के गाये गीत बहना… 19 अगस्त को यू -ट्यूब पर अपलोड हुआ़
अब तक इसे करीब 50 हजार लोग सुन चुके हैं. अरिहंत ने बताया कि पिछले साल दीदी की शादी थी़ दीदी ने मुझे से एक ऐसा तोहफा मांगा जिसे वह हमेशा अपने पास रख सके़ उसके लिए मैंने यह गीत लिखा और संगीत सेरेमनी में प्रस्तुत किया़ उस समय सभी ने काफी पसंद किया़ इस गीत को ही रक्षाबंधन के मौके पर गाकर यूट्ब पर अपलोड किया. इसकी सारी रिकॉडिंग रांची में ही हुई है़
लाइव परफॅारमेंस से बढ़ा आत्मविश्वास
अरिहंत बताते हैं कि स्कूल की पढ़ाई संत मेरीज एन स्कूल और जेवीएम श्यामली से हुई. इसके बाद एक्सआइएसएस से एमबीए की पढ़ाई पूरी की़ गाने का शौक चार साल की उम्र से था़ तब से स्कूल कॉलेज के प्रोग्राम में गाया करता था़ राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुके हैं. दिल्ली, मुंबई, रांची सहित अन्य शहरों में लाइव परफॉरमेंस कर चुके हैं. आने वाले दिनों में संगीत के क्षेत्र में रांची का नाम रोशन करना है. प्लेबैक सिंगर बनने के सपने को पूरा करना है़