14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नियुक्ति में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाये

राज्यपाल से मिला संघ का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन रांची : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिका व कर्मी वर्षों से काफी अल्प मानदेय में काम कर […]

राज्यपाल से मिला संघ का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
रांची : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिका व कर्मी वर्षों से काफी अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं.
विद्यालय का रिजल्ट सरकारी स्कूलों की तुलना में बेहतर हो रहा है. कक्षा नौ से 12वीं तक के पठन-पाठन के लिए विद्यालय में होनेवाली शिक्षकों की नियुक्ति में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाये.
स्कूल में कार्यरत शिक्षक व कर्मी के इपीएफ की राशि में नियोक्ता का अंशदान भी कर्मी ही वहन कर रहे हैं, इसमें सुधार किया जाये. शिक्षक व कर्मियों को ग्रुप बीमा का लाभ दिया जाये. प्रतिनिधिमंडल में संघ की अध्यक्ष रोहिणी प्रसाद, उपाध्यक्ष गायत्री साहू, सचिव बागेश्वरी कुमारी और मनोज कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें