नयी दिल्ली : जदयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश को गुरुवार को उच्च सदन के उपसभापति पद के लिए चुना गया. उन्हें विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को मिले 105 मतों के मुकाबले 120 मत मिले. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति एम वैंकेया नायडू ने सदन पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखवाने के बाद उपसभापति पद की चुनाव प्रक्रिया शुरु करवायी. हरिवंश के पक्ष में 125 और हरिप्रसाद के पक्ष में 105 मत पड़े. मतदान में दो सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया. सदन में कुल 232 सदस्य मौजूद थे.
राज्यसभा के उप सभापति चुनाव में एनडीए की जीत हुई है। नव निर्वाचित उप सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/gBBCUeNhgn
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 9, 2018
उपसभापति चुने जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हरिवंश को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिख-राज्यसभा के उप सभापति चुनाव में एनडीए की जीत हुई है. नव निर्वाचित उप सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार,संपादक श्री हरिवंश जी को राज्यसभा उपसभापति चुनाव में विजयी होने पर बहुत-बहुत बधाई! उनके नेतृत्व कौशल का लाभ देश के उच्च सदन को मिलेगा और सार्थक चर्चाओं के माध्यम से यह सदन और भी जनोपयोगी बनेगा…
श्री हरिवंश जी के निर्वाचन पर आदरणीय PM श्री @narendramodi जी ने हर्ष जताया, सार्वजनिक जीवन में उनके शानदार सफ़र की तारीफ़ की, @prabhatkhabar से उनके जुड़ाव की चर्चा की और इसी क्रम में #झारखण्ड की पत्रकारिता को सराहा भी| @pathakvk @teamjharkhand @BJP4Jharkhand @BjpRanchi @FJCCI
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) August 9, 2018