बदलाव l संगठन को मजबूत बनाने के लिए बड़े नक्सलियों को दी गयी जिम्मेदारी
Advertisement
पोलित ब्यूरो का मेंबर बना नक्सलीअनल संदीप को दी गयी झारखंड की जिम्मेदारी
बदलाव l संगठन को मजबूत बनाने के लिए बड़े नक्सलियों को दी गयी जिम्मेदारी रांची : झारखंड में सक्रिय नक्सली अनल दा उर्फ पतिरम मांझी को पोलित ब्यूरो का सदस्य बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर संदीप को झारखंड की जिम्मेदारी दी गयी है. संदीप का कार्यक्षेत्र पहले मूल रूप से बिहार रहा था. लेकिन […]
रांची : झारखंड में सक्रिय नक्सली अनल दा उर्फ पतिरम मांझी को पोलित ब्यूरो का सदस्य बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर संदीप को झारखंड की जिम्मेदारी दी गयी है. संदीप का कार्यक्षेत्र पहले मूल रूप से बिहार रहा था. लेकिन इन दिनों वह लातेहार में संगठन को मजबूत करने का काम कर रहा है. वहीं दूसरी ओर अनल दा को कोल्हान क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. झारखंड के बाहर के कुछ नक्सलियों को भी झारखंड की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अनल दा को पोलित ब्यूरो का मेंबर और संदीप को झारखंड की जिम्मेदारी सौंपे जाने की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व सारंडा के जंगल में बड़े नक्सलियों की बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था. लेकिन बैठक में नक्सलियों द्वारा तैयार रणनीति और संगठन में फेरबदल और नये लोगों को जिम्मेदारी सौंपे जाने की जानकारी पुलिस को अब मिली है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाल के दिनों में झारखंड में जो बड़ी नक्सली घटनाएं हुई हैं, वह सारंडा में हुई बैठक के बाद संगठन को मजबूत और अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए हमला करने के लिये तैयार रणनीति के तहत हुई है.
उल्लेखनीय है कि पुलिस की रिकॉर्ड के अनुसार अनल दा गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसका पूरा नाम अनल दा उर्फ तूफान दा उर्फ पतिरम मांझी उर्फ पतिरम मरांडी है. वह संगठन में पहले से स्पेशल एरिया कमेटी का मेंबर है. रिकॉर्ड के अनुसार वह पहले से 25 लाख रुपये का इनामी है. हालांकि पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में झारखंड में नक्सली घटनाओं में कमी आयी है. लेकिन नक्सलियों की रणनीति की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अपनी रणनीति तैयार कर रही है, ताकि नक्सली अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement