22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया निर्देश, फ्लैग पोल को पहाड़ी से मोरहाबादी शिफ्ट करें

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार शाम 5:30 बजे पहाड़ी मंदिर का जायजा लेने पहुंचे. वे करीब आधे घंटे तक यहां रहे. यहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने बंद कमरे में उपायुक्त राय महिमापत रे, एसडीओ अंजलि यादव, एसएसपी अनीश गुप्ता और पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कुछ सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार शाम 5:30 बजे पहाड़ी मंदिर का जायजा लेने पहुंचे. वे करीब आधे घंटे तक यहां रहे. यहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने बंद कमरे में उपायुक्त राय महिमापत रे, एसडीओ अंजलि यादव, एसएसपी अनीश गुप्ता और पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कुछ सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पहाड़ी की वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी ली. साथ ही फ्लैग पोल को पहाड़ी से शिफ्ट कर मोरहाबादी ले जाने का सुझाव भी दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा : दो या तीन सितंबर को समिति के सदस्यों के साथ बैठक करें और प्लान तैयार करें कि पहाड़ी को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए मंदिर समिति के पास जो फंड है, उसका इस्तेमाल करें. सरकार भी पैसा देगी.

शॉट टर्म और लांग टर्म दो तरह की प्लानिंग कीजिए
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पहाड़ी मंदिर के विकास के लिए शॉर्ट टर्म और लांग टर्म दोनों तरह की प्लानिंग करने को कहा. कहा कि शॉट टर्म प्लान श्रावण मास के मद्देनजर तैयार करें, जबकि लांग टर्म प्लान पर सावन के बाद काम शुरू करें. बैठक में समिति के लोगों ने मंदिर की स्थिति के बारे में बताया. सारी बातें सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पहले सावन संभालिये. क्योंकि, सावन में यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. इसका ध्यान रखें कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
मंदिर के बाहर की दुकानों को व्यवस्थित किया जाये
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी के किनारे चहारदीवारी बनायी जायेगी. उन्होंने सावन के बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है. कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर अव्यवस्थित तरीके से दुकानें लगी हुई हैं. इन्हें व्यवस्थित किया जाये. मुख्यमंत्री ने उपायुक्त से कहा कि पहाड़ी के चारों ओर दुकानें बनवाइये. सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी करायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में गंगाजल मंगवायेंगे, जिसे यहां दुकानों में बेचा जायेगा. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें