21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू में रिश्वत लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार

रातू : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को रातू प्रखंड के फुटकल टोली के पंचायत सेवक कन्हैया शिखर को नाली निर्माण के लिए चेक निर्गत करने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में गोविंद नगर पिर्रा के प्रकाश कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची में […]

रातू : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को रातू प्रखंड के फुटकल टोली के पंचायत सेवक कन्हैया शिखर को नाली निर्माण के लिए चेक निर्गत करने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
इस संबंध में गोविंद नगर पिर्रा के प्रकाश कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची में आवेदन देकर रिश्वत मांगे जाने की सूचना दी थी. यह जानकारी एसीबी के डीआइजी असीम विक्रांत मिंज ने दी. उन्होंने बताया कि 14वें वित्त आयोग के तहत गोविंद नगर में अर्जुन मालाकार के घर से सत्यनारायण पांडे के घर तक पक्की नाली का निर्माण किया जाना था.
इसकी प्राक्कलित राशि दो लाख 49 हजार रुपये है. नाली निर्माण का यह कार्य 80 फीसदी पूर्ण हो चुका है. कनीय अभियंता द्वारा एक लाख 78 हजार रुपये का एमबी जमा किया गया. पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये पंचायत सेवक द्वारा निर्गत किया गया था. शेष 78 हजार का चेक देने के बदले पंचायत सेवक दस हजार रुपये घूस मांग रहा था. प्रकाश कुमार घूस नहीं देना चाहता था.
तब प्रकाश कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से की. शिकायत के आधार पर मामले का सत्यापन किया गया गया. इसमें आरोप सही पाया गया. इसके बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने मजिस्ट्रेट शाहिद अख्तर की उपस्थिति में पंचायत सेवक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया़ एसीबी की टीम में डीएसपी, इंस्पेक्टर सीपी नारायण, आरएन सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
इधर, जेई पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
रांची. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार की शाम 7.30 बजे लातेहार से जूनियर इंजीनियर महावीर प्रसाद को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उन्होंने रिश्वत की रकम कुआं निर्माण के बिल भुगतान के लिए एमबी तैयार करने के नाम पर लिये थे. जूनियर इंजीनियर महावीर प्रसाद लातेहार ब्लॉक में ही पदस्थापित थे. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था. इसलिए उसने मामले की शिकायत एसीबी के अधिकारियों के पास की थी.
शिकायत मिलने के बाद पहले मामले की जांच करायी गयी. जांच के दौरान रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया था. बुधवार की शाम को इंजीनियर ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम देने के लिए बुलाया था. इसी सूचना पर छापेमारी कर इंजीनियर को रंगेहाथ रिश्वत की रकम लेते गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें