10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी क्रिएटिविटी दिखा कर छात्र जीत सकेंगे इनाम, ऐसे करें आवेदन

करें आवेदन : विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं कंपीटिशन रांची : अगर आपके पास क्रिएटिव करने का शौक है और आप कुछ इनोवेटिव करने में यकीन रखते हैं तो एक साथ कई मौके आपका इंतजार कर रहे हैं. दरअसल क्रिएटिव और इनोवेटिव स्कील्स को प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं द्वारा […]

करें आवेदन : विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं कंपीटिशन

रांची : अगर आपके पास क्रिएटिव करने का शौक है और आप कुछ इनोवेटिव करने में यकीन रखते हैं तो एक साथ कई मौके आपका इंतजार कर रहे हैं. दरअसल क्रिएटिव और इनोवेटिव स्कील्स को प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई तरह के कांस्टेस्ट और कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है. ये कंपीटिशन डिजाइन, फोटोग्राफी के अलावा साइंस बेस्ड हैं. इसमें पुरस्कार जीतने का तो मौका है ही, दुनिया के सामने अपनी क्रिएटिव स्कील को भी सामने रखने का मौका मिलेगा.

ग्रीन ओलंपियाड 2018 : द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट यानि टेरी द्वारा ग्रीन ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य पर्यावरण के मुद्दों को लेकर स्कूली छात्रों को जागरूक करना है. इस कंपीटिशन में क्लास 4 से लेकर क्लास 10 तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं.

इसमें राज्य और देश स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार दिये जायेंगे साथ ही स्कूलों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. कंपीटिशन के बारे में पूरी जानकारी को टेरी के आधिकारिक वेबसाइट http://www.teriin.org से हासिल की जा सकती है.

गूगल इंडिया कोड टू लर्न

कंप्यूटर साइंस विषय में छात्रों की रूचि को बढ़ाने के लिए क्लास 5 से क्लास 10वीं तक के छात्रों के लिए गूगल इंडिया कोड टू लर्न कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस कंपीटिशन में 15 विजेताओं को सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट के साथ ही क्रोमबुक लैपटॉप भी प्रदान किया जायेगा. कंपीटिशन में स्क्रेच और एप इंवेंटर की मदद से प्रोजेक्ट को बनाना होगा. कंपीटिशन में एक स्कूल से एक क्लास से पांच बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. इस बारे में पूरी जानकारी को https://codetolearn.withgoogle.com से हासिल किया जा सकता है.

ढाई आखर राष्ट्रीय पत्र लेखन कंपीटिशन

ढाई आखर राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन अभियान देश में पत्र लेखन की कला को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के डाक विभाग द्वारा आयोजित एक अभियान है. लैटर टू माई मदरलैंड (मेरे देश के नाम खत) थीम पर आधारित होने वाले इस कंपीटिशन का आयोजन गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की कृति अमार देशार माटी से इंस्पायर्ड होकर किया जा रहा है. इस कंपीटिशन का आयोजन दो स्तरों पर किया जाना है.

सर्किल लेवल पर प्रत्येक कैटेगरी में विनर को 25 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले को 10 हजार तथा तीसरे नंबर पर आने वाले को पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी वहीं नेशनल लेवल पर प्रत्येक कैटेगरी में विनर को 50 हजार, दूसरे नंबर पर आने वाले को 25 हजार तथा तीसरे नंबर पर आने वाले 10 हजार का ईनाम दिया जायेगा. कंपीटिशन में हिस्सा लेने के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है तथा पूरी जानकारी को https://www.mygov.in से हासिल किया जा सकता है.

ईंधन बचाने का संदेश

भारत सरकार के पेट्रोलियम व नेचुरल गैस मंत्रालय के तहत आने वाले पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन द्वारा कविता, गीत कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. बेहतर पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए तेल बचत थीम पर आयोजित होने वाले इस कंपीटिशन के मैटर हिंदी में होने चाहिए. 15 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. पूरी जानकारी https://www.mygov.in पर उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें