लापरवाही. मेंटेनेंस के नाम पर काटी गयी बिजली, दिन भर परेशान रहे लोग
Advertisement
हरमू में 7.30 घंटे गुल रही बिजली
लापरवाही. मेंटेनेंस के नाम पर काटी गयी बिजली, दिन भर परेशान रहे लोग रांची : मेंटेनेंस के नाम पर हरमू सब स्टेशन से शनिवार को दिन के 10.30 बजे बिजली काट दी गयी थी. पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार चार बजे बिजली आनी थी. लोग इंतजार करते रहे, पर बिजली नहीं आयी. परेशान हो कर […]
रांची : मेंटेनेंस के नाम पर हरमू सब स्टेशन से शनिवार को दिन के 10.30 बजे बिजली काट दी गयी थी. पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार चार बजे बिजली आनी थी. लोग इंतजार करते रहे, पर बिजली नहीं आयी. परेशान हो कर लोग जब हरमू सब स्टेशन में फोन करने लगे तो वहां से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था. करीब शाम सात बजे बिजली बहाल हुई.
यानी निर्धारित समय से तीन घंटे बाद बिजली बहाल हुई. इस दौरान हरमू, किशोरगंज, गंगा नगर, जमुना नगर, हिंदपीढ़ी, पुरानी रांची, विद्या नगर, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, न्यू मधुकम, कैलाश नगर व आसपास के इलाको में लोग बिजली के बिना परेशान रहे. यही हाल आइटीआइ सब स्टेशन का भी रहा. 11 केवी आइटीआइ, 11 केवी बैंक अॉफ इंडिया और 11 केवी पिस्का मोड़ फीडर से दिन के 10 बजे से तीन बजे तक मेटेनेंस के कारण बिजली बंद करना था. बंद तो 10 बजे किया गया पर बिजली आयी शाम सात बजे के बाद.
सुबह 10.30 बजे कटी, शाम सात बजे आयी
आइटीअाइ सब स्टेशन से भी तीन बजे की जगह सात बजे आयी बिजली
रवि स्टील पंडरा से सुंदर नगर कॉलोनी में भी चार दिनों से बिजली की समस्या
निर्धारित समय सीमा का नहीं हुआ पालन
33 केवी सिदरौल फीडर से भी दिन के 11 बजे लाइन बंद कर दी गयी़ एक बजे चालू करना था, पर चालू किया गया चार बजे. 11 केवी नामकुम एवं 11 केवी पावर हाउस फीडर से 10 बजे बिजली काटी गयी. तीन बजे की जगह यहां छह बजे के बाद बिजली दी गयी. कहीं भी निर्धारित समय सीमा का पालन नहीं किया गया. उधर, रवि स्टील पंडरा से चटकपुर रोड की सुंदर नगर कॉलोनी में चार दिनों से बिजली की समस्या है़ यहां ट्रांसफाॅर्मर जले होने की सूचना दी गयी. हालांकि सहायक अभियंता का कहना है कि ट्रांसफाॅर्मर नहीं जला है. कुछ तकनीकी खामी आ गयी होगी. अॉक्सीजन गैस फैक्ट्री मेसरा के समीप 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर थंडरिंग से जल गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement