हाथ कटे, सिर के बाल खाल सहित उखड़ गये
अनगड़ा : प्रखंड के लुपुंगढीपा में क्रशर में काम करने के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाद में इलाज के क्रम में रिम्स में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लुपुंगजारा गांव की साखो देवी (46) स्टेडियम के समीप स्थित एक क्रशर में बतौर श्रमिक कार्य करती थी.
मंगलवार को साखो सहित अन्य श्रमिक क्रशर चालू करने के लिए बेल्ट को खींच रहे थे. इसी दौरान क्रशर चालू होने पर साखो देवी बेल्ट में फंस गयी. जिससे उसके हाथ कट गये. सिर में गंभीर चोट आयी. सिर के बाल खाल सहित उखड़ गये अौर वह बेहोश होकर गिर पड़ी. साखो की यह स्थिति देख अन्य श्रमिक वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर साखो का पुत्र टेंपो लेकर क्रशर पर पहुंचा व उसे रिम्स ले गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानेदार रामबाबू मंडल सहित क्षेत्र के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे व निरीक्षण किया. इधर विधायक आरके पाहन भी रिम्स पहुंचे. अधिकारियों से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने सहित क्रशर मालिक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.