रांची : फेडरेशन ऑफ रिटेलर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया, झारखंड चैप्टर ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि छोटे खुदरा दुकानदारों को आसानी से रोजगार करने दिया जाये. केंद्र सरकार ने नया नियम लागू करने जा रही है, जिसमें दुकानदार तंबाकू उत्पादों के साथ अन्य उत्पादों की बिक्री नहीं कर सकेंगे. इससे रोजगार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
Advertisement
सरकार के नये नियमों से सड़कों पर आ जायेंगे छोटे-छोटे दुकानदार : संघ
रांची : फेडरेशन ऑफ रिटेलर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया, झारखंड चैप्टर ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि छोटे खुदरा दुकानदारों को आसानी से रोजगार करने दिया जाये. केंद्र सरकार ने नया नियम लागू करने जा रही है, जिसमें दुकानदार तंबाकू उत्पादों के साथ अन्य उत्पादों की बिक्री नहीं कर सकेंगे. इससे रोजगार पर बुरा प्रभाव […]
यह बातें झारखंड चैप्टर के सदस्य व झारखंड पान तंबाकू विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने बुधवार को होटल पिनाकल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि तंबाकू उत्पादाें के साथ-साथ ब्रेड, अंडा, जूस, सॉफ्ट ड्रिंक्स आदि की बिक्री से आय में वृद्धि होती है. केवल तंबाकू उत्पादों की बिक्री से परिवार चलाना मुश्किल हो जायेगा. कई दुकानदार सड़कों पर आ जायेंगे. एक जुलाई से नया नियम शुरू हो जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में संघ के सचिव विजय कुमार सिंह, जहांगीर आलम भी उपस्थित थे.
राजभवन के समक्ष दिया धरना : इसके पूर्व झारखंड चैप्टर के सदस्यों ने नये नियमों को लेकर राजभवन के पास धरना दिया. सदस्यों ने इससे संबंधित ज्ञापन राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement