17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली उपचुनाव : 13 राउंड में सीमा रहीं आगे, सुदेश को सिर्फ एक राउंड में मिली बढ़त, 13,510 मतों से सुदेश हुए पराजित

पहले राउंड से ही सीमा को मिल रही थी बढ़त, सीमा ने सुदेश को 13,510 मतों से पराजित किया रांची : सिल्ली उपचुनाव में सुदेश महतो एक बार फिर पिछड़ गये हैं. झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी ने उन्हें 13,510 मतों से पराजित कर दिया. इस हार के साथ सुदेश महतो को दूसरी बार हार का […]

पहले राउंड से ही सीमा को मिल रही थी बढ़त, सीमा ने सुदेश को 13,510 मतों से पराजित किया
रांची : सिल्ली उपचुनाव में सुदेश महतो एक बार फिर पिछड़ गये हैं. झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी ने उन्हें 13,510 मतों से पराजित कर दिया. इस हार के साथ सुदेश महतो को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले वर्ष 2014 में झामुमो प्रत्याशी अमित महतो से हार गये थे.
गुरुवार को पंडरा बाजार समिति परिसर में सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हुई. मतगणना के पहले राउंड से ही सीमा देवी ने बढ़त बना ली थी. यह सिलसिला छठे राउंड तक जारी रहा. सातवें राउंड में सुदेश महतो अपने प्रतिद्वंद्वी सीमा देवी से 1175 मतों से आगे हो गये. लेकिन, सातवें राउंड में बढ़त का सिलसिला थम गया. सातवें राउंड में पुन: सीमा ने सुदेश से 662 मतों से बढ़त बना ली. जो अंतिम 14वें राउंड तक बना रहा.
सिल्ली में भी झामुमो ने की सेंधमारी
सबसे पहले अनगड़ा की गिनती शुरू हुई. इसमें सीमा देवी ने लगभग 2219 मतों से बढ़त बनायी. सुदेश महतो का गढ़ माने जाने वाले सिल्ली में भी झामुमो ने सेंधमारी कर दी है. सिल्ली व राहे में सुदेश, सीमा से आधे से अधिक मतों से पीछे रहे. सोनाहातु में भी सुदेश को पछाड़ते हुए सीमा देवी आगे रहीं.
आठ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले
सिल्ली उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार खड़े थे. इसमें से आठ उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी व आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो को ही नोटा से ज्यादा मत मिल पाया है. चुनाव में 2357 लोगों ने नाेटा का बटन दबाया है.
पोस्टल बैलेट में भी आगे रहीं सीमा
विधानसभा उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के जरिये 15 लोगों ने वोट डाले. इसमें झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी को आठ वोट मिले. वहीं, आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो को छह व ज्योति प्रसाद को एक वोट मिले. जबकि, सात प्रत्याशियों को पोस्टल बैलेट के जरिये खाता भी नहीं खुला.
प्रत्याशी राउंड-1 राउंड-2 राउंड-3 राउंड-4 राउंड-5 राउंड-6 राउंड-7 राउंड-8 राउंड-9 राउंड-10 राउंड-11 राउंड-12 राउंड-13 राउंड-14 कुल
सीमा देवी 5121 5861 5004 5422 4593 4167 4523 5893 6340 6391 6122 5784 6084 5816 77121
सुदेश महतो 2902 3805 5795 4944 6435 5991 5994 4056 4132 4320 3624 4128 3957 3530 63613
ज्योति प्रसाद 39 48 63 59 46 30 58 65 65 114 50 65 54 52 808
संजय प्रसाद यादव 38 16 20 24 11 12 23 24 18 18 14 24 16 24 282
सीता राम मुंडा 24 10 12 07 09 08 12 62 16 17 14 16 18 08 233
अमित सिंह मुंडा 434 17 71 50 25 08 23 150 40 24 23 243 54 77 1239
दीपक कुमार मांझी 25 18 10 10 12 06 09 28 20 14 15 23 15 31 236
धनपति महतो 21 21 10 15 19 11 17 18 16 15 20 09 20 21 233
लालचंद महतो 32 32 17 26 29 12 20 27 27 21 15 23 28 23 332
सीमा देवी 83 100 90 61 105 81 70 66 70 68 61 59 69 65 1048

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें