रांची : ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना की छात्रा अनुषा केडिया ने बारहवीं कामर्स में 96.4 मार्क्स लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया. अनुषा ने इकोनॉमिक्स में शत प्रतिशत अंक हासिल किया. वहीं अदिति सिसोदिया ने साइंस स्ट्रीम में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किया.
कामर्स में पांच टॉपर्स की सूची
अनुषा केडिया – 96.4 प्रतिशत
सलोनी वर्मा – 94.8 प्रतिशत
अंकिता कुमारी – 93.8 प्रतिशत
अंजली अग्रवाल – 92.8 प्रतिशत
साइंस टापर्स
अदिति सिसोदिया – 95.6 प्रतिशत
अभिषेक प्रभाकर – 94.2 प्रतिशत
आकंक्षा श्रीवास्तव -92.8 प्रतिशत
आयुषी – 91 प्रतिशत
