प्रतिनिधि, सिल्ली.
सेवा, सम्मान व संस्कृति के कार्यक्रमों से भरपूर गूंज महोत्सव गुरुवार को सिल्ली स्टेडियम में शुरू हो गया. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने स्व विनोद महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर महोत्सव की शुरुआत की. तीन दिनों तक चलनेवाले महोत्सव के पहले दिन सिल्ली, दूसरे दिन राहे व जोन्हा महोत्सव व अंतिम दिन सोनाहातू में कार्यक्रम होंगे. पहले दिन सिल्ली में महावीर मणिपाल हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, सिल्ली सरकारी अस्पताल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, असहायों के बीच कंबल वितरण, गरीबों को भोजन सहित जनता की सेवा से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने सेवा शिविरों का निरीक्षण किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि पार्टी के उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, ब्रजेश प्रसाद, सविता रानी, भरत देव साय, विकास महतो, मनोज साव, संजीत सिंह देव, शशि सोनार, अनवर, चांद, मनजुर आलम, अमित लाहा, उर्मिला देवी, ज्योति, दीपा, मालती पासवान, रीना देवी, मामनी देवी, सेखा देवी, सविता पोद्दार व क्षेत्र की सक्रिय महिला दीदीयों ने सराहनीय योगदान दिया.सेवा शिविराें में उमड़े ग्रामीण :
गूंज महोत्सव के पहले दिन सिल्ली स्टेडियम में सेवा शिविरों का आयोजन किया गया. शिविरों में 545 असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मोतियाबिंद के 128 की जांच की गयी. शिविर में 17 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया. स्वास्थ्य शिविर में 155 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया.महोत्सव के समापन में राज्यपाल होंगे शामिल :
गूंज महोत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम राहे व जोन्हा में होगा. अंतिम दिन सोनाहातू में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल समेत कई अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे. सेवा शिविर भी लगाया जायेगा. अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

