लापुंग.
प्रखंड के डाड़ी पंचायत स्थित अकमरोमा कैलु टोली गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के नये भवन का उदघाटन प्रखंड प्रमुख कंचन उरांव व मुखिया सुमिला मिंज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा की सरकार से बने भवन को अपना घर समझकर ग्रामीण हिफाजत करें. इसे सरकारी घर नहीं, बल्कि अपना समझें. यहां आपके बच्चे ही शिक्षा ग्रहण करेंगे. साथ ही सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाली सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं मुखिया सुमिला मिंज ने कहा की स्कूल पूर्व बच्चों की देखभाल और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. ताकि उनकी बुनियाद मजबूत हो सके. सेविका को नियमित रूप से केंद्र संचालित करने व बच्चों को अच्छी तरह देखभाल करने की बात कही. ग्रामीणों में नये भवन को लेकर उत्साह है. मौके पर पंचायत सचिव सिरका मुंडा, रोजगार सेवक सुरेश राम, कृष्णा साहू, ग्राम प्रधान समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

