रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास से आज इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर टी वी कट्टीमनी ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में भी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी जो एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी होगी जल्द ही खोली जाएगी. इसके लिए भारत सरकार से पहल की जा रही है.
झारखण्ड में जल्द ही नेशनल ट्राइबल सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। इस यूनिवर्सिटी में जनजातीय विषयों और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ ट्राइबल टूरिज्म,स्पोर्ट्स एवं नर्सिंग की पढ़ाई होगी। नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. टी वी कट्टीमनी ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) May 7, 2018