Advertisement
झारखंड : वार्ड 20 के कई बूथों पर हिंसा व फर्जी मतदान की आशंका
रांची : वार्ड-20 के मतदान केंद्र राजकीय हरिजन विद्यालय, गाड़ीखाना के दो बूथ, सेल टैक्स आॅफिस, कोर्ट कंपाउंड, राजकीय कन्या नगर निगम विद्यालय, श्रद्धानंद रोड, बाल कृष्णा उच्च विद्यालय, मारवाड़ी महिला महाविद्यालय अपर बाजार, दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महाबीर चौक अपर बाजार, राजकीय शिवनारायण कन्या विद्यालय, नगर निगम स्टोर रूम बकरी बाजार के मतदान केंद्रों पर […]
रांची : वार्ड-20 के मतदान केंद्र राजकीय हरिजन विद्यालय, गाड़ीखाना के दो बूथ, सेल टैक्स आॅफिस, कोर्ट कंपाउंड, राजकीय कन्या नगर निगम विद्यालय, श्रद्धानंद रोड, बाल कृष्णा उच्च विद्यालय, मारवाड़ी महिला महाविद्यालय अपर बाजार, दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महाबीर चौक अपर बाजार, राजकीय शिवनारायण कन्या विद्यालय, नगर निगम स्टोर रूम बकरी बाजार के मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान व हिंसा की आशंका जतायी गयी है़
वार्ड 20 के प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने हिंसा कीआशंका जताते हुए एसडीओ को आवेदन दिया था़ आवेदन में कहा गया है कि उक्त मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान व हिंसा की योजना बनायी जा रही है और इसके लिए असामाजिक तत्वों द्वारा तैयारी की जा रही है़ लिहाजा उन मतदान केेंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाये.
आवेदन पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग, उपायुक्त सह जिला निवार्चन पदाधिकारी, एसएसपी, कोतवाली थाना प्रभारी को प्रतिलिपि भेजी है़ कोतवाली थाना प्रभारी ने इस मामले में 107 की कार्रवाई शुरू कर दी है़ इसके तहत कोई आवांछित व्यक्ति बूथ के आसपास नजर आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement