12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एसएसपी ने जमीन कारोबारियों पर नजर रखने का दिया था निर्देश, पर नहीं माने, मार्च में जानें कितनी हुई हत्याएं

एसएसपी ने सभी थानेदारों को जमीन कारोबारियों की सूची सौंपी थी कुछ थानेदारों ने किया आदेश का पालन, जबकि अधिकतर ने जरूरत ही नहीं समझी रांची : जमीन विवाद में विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मी अरुण नाग की हत्या 15 मार्च को हुई थी. इस हत्या के बाद एसएसपी ने जिला के सभी थानेदारों को बड़े […]

एसएसपी ने सभी थानेदारों को जमीन कारोबारियों की सूची सौंपी थी
कुछ थानेदारों ने किया आदेश का पालन, जबकि अधिकतर ने जरूरत ही नहीं समझी
रांची : जमीन विवाद में विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मी अरुण नाग की हत्या 15 मार्च को हुई थी. इस हत्या के बाद एसएसपी ने जिला के सभी थानेदारों को बड़े जमीन कारोबारियों की सूची सौंपी थी. उन पर नजर रखने का निर्देश दिया था. लेकिन, कुछेक थानेदारों ने ही इसका पालन किया और जमीन कारोबारियों पर नजर रखी, जबकि अधिकतर थानेदाराें ने इसकी जरूरत ही नहीं समझी़ इधर, कांके के बुकरू में मंगलवार को अपर बाजार के व्यवसायी मनोज कुमार साहू की हत्या जमीन विवाद में कर दी गयी.
मनोज साहू ने 25 मार्च को बकायदा जमीन के विवाद को लेकर कांके थानेदार राजीव रंजन को इसकी जानकारी दी थी़ मनोज साहू ने पुलिस को उस व्यक्ति का नाम भी बताया था, जिससे उनका जमीन का विवाद चल रहा था. लेकिन पुलिस ने उस व्यक्ति को सिर्फ कागजात दिखाने की बात कह कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया और नतीजन मनोज साहू की हत्या हो गयी. यदि पुलिस उस समय गंभीर रहती, तो यह घटना नहीं घटती.
रांची : चावल व्यवसायी मनोज कुमार साहू की हत्या की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर व्यवसायी, मनोज के मित्र, संबंधी आदि पहुंचने लगे़ देर रात तक उनके घर पर शुभचिंतकों का आना-जाना लगा रहा़ शोक-संतप्त उनके परिवारवालों को लोगों ने ढांढ़स बंधाया.
मालूम हो कि मनोज साहू चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे़
उनके अन्य भाई राजू साहू, संटू उर्फ संतोष साहू व चिंटू साहू हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मनोज की पत्नी प्रेरणा देवी व मां लीला देवी का रो-रो कर बुरा हाल था़ वह बार-बार बेहोश हो रही थी़ं मनोज उर्फ मंटू का एक बेटा व एक बेटी है. अब बुधवार को व्यवसायी के शव का पोस्टमार्टम होगा़ इसके बाद उनका अंतिम संस्कार हरमू मुक्ति धाम में किया जायेगा.
मार्च महीने में जमीन विवाद में हुई कई हत्याएं
05 मार्च : तुपुदाना में एक व्यक्ति की हत्या के बाद शव को जला कर फेंका़
06 मार्च : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला में जमीन कारोबारी सलाम खान की गोली मारकर हत्या.
10 मार्च : नगड़ी में राजद नेता कैलाश प्रसाद सोनी की गोली मारकर हत्या.
11 मार्च : तुपुदाना में कॉलेज छात्र प्रीतम मुंडा को गोली मार कर किया घायल.
11 मार्च : नगड़ी रेलवे स्टेशन के बाहर लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता की गोली मारकर हत्या.
15 मार्च : चुटिया थाना के पावर हाउस के पास घर में घुस कर रांची कॉलेज के रिटायर्ड कर्मी अरुण नाग की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.
22 मार्च : जगन्नाथपुर के चंदा घासी में संजय साहू की गोली मार कर हत्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें