10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के साथ बैठे सीएम, दिये चुनावी टिप्स, कहा- सरकार की उपलब्धियां जनता तक लेकर जायें

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी के सभी 34 नगर निकाय क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठे़ मेयर-डिप्टी मेयर और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के उम्मीदवारों को चुनावी टिप्स दिये़ चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटने का आह्वान किया़ सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाने का […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी के सभी 34 नगर निकाय क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठे़ मेयर-डिप्टी मेयर और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के उम्मीदवारों को चुनावी टिप्स दिये़ चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटने का आह्वान किया़ सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाने का निर्देश दिया़ पिछले वर्षों में नगरीय क्षेत्र में सरकार द्वारा लोगों की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए किये गये कार्यों की जानकारी देने को कहा़
मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों से कहा
आप सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ विजन भी बताये़ं मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में सरकार है, राज्य में सरकार है, अब नगर में अपनी सरकार बनाये़ं जनता की समस्याओं से जुड़े, काम करे़ं मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों से जमीनी हालात भी जानें. प्रत्याशियों से चुनावी फीडबैक लिया़ श्री दास ने कहा : सरकार ने नगरीय क्षेत्र की मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण किया ही है़
साथ ही नगरीय क्षेत्र के सुंदरीकरण पर भी जोर दिया है़ शहरों में एलइडी बल्ब, पार्क की सुविधा, बाइपास का निर्माण, बस अड्डा, पार्किंग स्थल के समुचित विकास का भी लगातार प्रयास कर रही है़ उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में झुग्गियों में निवास करने वाले गरीबों को सुविधा संपन्न पक्का मकान उपलब्ध करा कर गरीब परिवारों को भी मुख्य धारा से जोड़ा है़ लीज नवीकरण, खास महाल जमीन की समस्याओं का निराकरण कर सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है़
भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है
प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि झारखंड की जनता भाजपा के साथ है़ भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जातिवाद, वंशवाद से ऊपर उठ कर विकासवाद की राजनीति को स्थापित किया है़
कहा कि जैसे राज्य गठन का स्वप्न भाजपा की सरकार ने ही पूरा किया है, उसी प्रकार संपूर्ण विकास का स्वप्न भी साकार होगा़ उन्होंने कहा कि विपक्ष दिशा विहीन, नेता विहीन और नीति विहीन है़ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कुशल प्रबंधन से चुनाव की चुनौती को अवसर में बदलने के लिए पार्टी ने योजनाएं बनायी है़ं प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि पार्टी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जायेगी़ राज्य में पहली बार बहुमत की सरकार ने विकास की नयी रेखा खींची है़ बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने किया़ तय किया गया कि सरकार की उपलब्धियों का बुकलेट बना कर जनता के बीच रखा जायेगा़
भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर प्रभारी बनाया
रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने निकाय चुनाव को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति की है. इससे संबंधित आदेश पार्टी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने जारी कर दिया है. सत्येंद्र सिंह व गणेश मिश्र को चिरकुंडा, बिरंची नारायण को रांची, राज कुमार अग्रवाल को बेरमो, प्रेम सिंह को रामगढ़, गणेश मिश्र व तरुण गुप्ता को हजारीबाग, भरत यादव को कोडरमा, चंद्र प्रकाश को डोमचांच का प्रभारी बनाया गया है.
गिरिडीह में राज सिन्हा व सुनील साहू, मिहिजाम में संजीव जाजवाड़े, जामताड़ा में रमेश हांसदा व गौरीशंकर यादव, दुमका में प्रवीण प्रभाकर, बासुकीनाथ में सूरज चौरसिया व माधव चंद्र महतो, पाकुड़ में अमरेंद्र सिंह मुन्ना, बरहरवा में बबलू भगत, राजमहल में चक्रधर यादव, साहेबगंज में अविनाश कुमार तथा गोड्डा में प्रिया सिंह व सुनील मिश्र को प्रभारी बनाया गया है.
मधुपुर में मनीष दुबे, चतरा में महावीर साहू व शशिभूषण सिंह, लातेहार में रजनीकांत सिन्हा व डॉ संजय सिंह, गढ़वा में शिवधारी राम, नगर उंटारी में मुकेश निरंजन सिन्हा, छतरपुर में कुणाल यादव, हुसैनाबाद में राजधानी यादव, डालटनगंज में संजय सेठ व बिपिन बिहारी सिंह, आदित्य पुर में राम बाबू तिवारी व राज सिन्हा, कपाली में विकास सिंह, चाकुलिया में चंद्रशेखर मिश्र व गुंजन यादव, सरायकेला में मिथिलेश यादव, चाईबासा में बड़कुंवर गगरई व जेबी तुबिद, बुंडू में आरती कुजूर व मनोज वाजपेयी, खूंटी में नीलकंठ सिंह मुंडा व कोचे मुंडा, सिमडेगा में पंकज सिन्हा व कमलेश उरांव, गुमला में शशिभूषण भगत व लोहरदगा में अजीत दुबे को प्रभारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें