27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, राय महिमापत रे बने रांची के डीसी

रांची : झारखंड में कई आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार को गिरिडीह जिला का उपायुक्त व दंडाधिकारी बनाया गया है. वहीं साहेबगंज के डीसी शैलेश चौरसिया को स्थानंतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर शिक्षा सचिव ,स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, झारखंड रांची के पद पर नियुक्त किया […]

रांची : झारखंड में कई आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार को गिरिडीह जिला का उपायुक्त व दंडाधिकारी बनाया गया है. वहीं साहेबगंज के डीसी शैलेश चौरसिया को स्थानंतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर शिक्षा सचिव ,स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, झारखंड रांची के पद पर नियुक्त किया गया है. अगले आदेश तक चौरसिया अपने कार्यो के साथ निदेशक, झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व शैक्षिक परिषद का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. वहीं बोकारो के उपायुक्त राय महिमापत रे को रांची का डीसी बनाया गया है. गिरिडीह के उपायुक्त उमाशंकर सिंह का तबादला गोड्डा जिला के दंडाधिकारी व उपायुक्त के रूप में किया गया है.

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग झारखंड रांची के पद पर पदास्थापित अजय सिंह को इस जिम्मेदारी के साथ – साथ श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. अजय सिंह श्रमायुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.श्रम व पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा को स्थानिक आयुक्त झारखंड, दिल्ली का जिम्मा सौंपा गया है. जल संसाधन विभाग में तैनात सचिव कमल किशोर सोन को अगले आदेश तक पथ निर्माण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा विभाग का जिम्मा देख रहे राहुल शर्मा को सचिव, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग बनाया गया है.

कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर तैनात ब्रजमोहन कुमार को झारखंड राज्य आवास बोर्ड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य भवन निर्माण के पद पर कार्यरत सुनील कुमार को भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. सुनील कुमार अगले आदेश तक निदेशक झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग लिमिटेड रांची के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगे.

खूंटी के उपायुक्त मनीष रंजन का तबादला कर पर्यटन, कला – संस्कृति एवं खेलकूद एवं युवा विभाग का सचिव बनाया गया है. मनीष रंजन को Director of census operation/ Citizen Registration की जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है. लातेहार उपायुक्त के पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार गुप्ता को कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा का आयुक्त बनाया गया है. 2002 बैच के आइएएस अधिकारी प्रमोद गुप्ता सुवर्णरेखा परियोजना के निदेशक भी होंगे.
जामताड़ा के उपायुक्त रमेश कुमार दूबे का तबादला जल संसाधन विभाग के अपर सचिव पद पर कर दिया गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का जिम्मा संभाल रहे जटाशंकर चौधरी अब सिमडेगा जिले के दंडाधिकारी व उपायुक्त का जिम्मा संभालेंगे. वहीं चतरा डीसी संदीप सिंह को साहेबगंज का डीसी बनाया गया है.

मृत्युंजय बर्णवाल बोकारो के डीसी बनाये गये

पर्यटन विभाग के निदेशक पर तैनात जितेन्द्र कुमार सिंह का तबादला चतरा जिला के दंडाधिकारी व उपायुक्त के रूप में किया गया है.वहीं सिमडेगा के उपायुक्त मंजूनाथ भन्त्री को स्थानंतरित कर अगले आदेश तक निदेशक हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प का निदेशक बनाया गया है. गोड्डा के उपायुक्त भुवनेश प्रताप को कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया है. वहीं कोडरमा का डीसी संजीव बेसरा को निदेशक, झारखंड पर्यटन का जिम्मा सौंपा गया है. खूंटी में डीडीसी पद पर तैनात मृत्युंजय बर्णवाल को बोकारो का डीसी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त उन्हें जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक का प्रभार सौंपा गया है.
कोडरमा के डीडीसी आदित्य कुमार आनंद को जामताड़ा का डीसी बनाया गया है. अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु कुमार झा को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है. गढ़वा डीडीसी फैज अक अहमद मुमताज कर्मिक व राजभाषा विभाग में योगदान करेंगे. जामताड़ा के डीडीसी भोर सिंह यादव अब उत्पाद आयुक्त का जिम्मा संभालेंगे.

तबादले की पूरी सूची

केके सोनः सचिव जल संसाधान विभाग से सचिव पथ निर्माण विभाग
प्रमोद कुमार गुप्ताः लातेहार डीसी से प्रमंडलीय आयुक्त कोल्हान प्रमंडल चाईबासा बने
रमेश कुमार दुबेः डीसी जामताड़ा से विशेष सचिव जल संसाधन विभाग बने
जटाशंकर चौधरीः विशेष सचिव गृह कारा विभाग से सिमडेगा डीसी बने
मनोज कुमारः डीसी रांची से गिरिडीह डीसी बनाए गये
राजीव कुमारः निदेश मत्स्य विभाग से डीसी लातेहार बनाए गये
शैलेश कुमार चौरसियाः साहेबगंज डीसी से अपर सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
जितेंद्र कुमार सिंहः निदेशक पर्यटन से चतरा के डीसी बनाए गये
उमाशंकर सिंहः गिरिडीह डीसी से गोड्डा के डीसी बनाए गये
महीपत रेः डीसी बोकारो से रांची के डीसी बनाए गये
मंजूनाथ भजंत्रीः डीसी सिमडेगा से निदेशक हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प
संदीप सिंहः चतरा डीसी से साहेबगंज डीसी
भुवनेश प्रताप सिंहः गोड्डा डीसी से सिमडेगा डीसी बने
संजीव कुमार बेसराः कोडरमा डीसी से निदेशक पर्यटन
देवंद्र कुमार तिवारीः अपर मुख्य सचिव श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण से अपर मुख्य सचिव जल संसाधन
अजय कुमार सिंहः सचिव उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से सचिव श्रम नियोजन एवं प्रशीक्षण विभाग
मस्तराम मीणाः सचिव पथ निर्माण विभाग से झारखंड भवन दिल्ली आयुक्त
राहुल शर्माः सचिव पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग से सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग
ब्रज मोहन कुमारः प्रमंडलीय आयुक्त कोल्हान से निदेशक झारखंड राज्य आवास बोर्ड
सुनील कुमारः निदेशक झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड से सचिव भवन निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें