रांची/पटना : पिछले तीन-चार दिनों से ठंड से हल्की राहत के बाद फिर झारखंड का तापमान नीचे गिर गया है. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान करीब नौ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. रविवार तक न्यूनतम तापमान सात से लेकर नौ डिग्री सेल्सियस के बीच था. पिछले तीन चार दिनों में करीब तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट कारण हवा की गति तेज रही. पिछले दो दिनों से हवा की गति सामान्य से तेज थी. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक राज्य के कई इलाकों में शीतलहरी चल सकती है. इसके बाद न्यूनतम तामपान धीरे-धीरे चढ़ सकता है. मंगलवार सुबह सात बजे राजधानी रांची का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि हवा 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है.
अब बात बिहार की करें तो यहां इस्ट बांग्लादेश के ऊपर साइक्लोनिक असर बना हुआ है. सोमवार की सुबह उत्तरी बिहार में दोपहर तक लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिली. वहीं पटना सहित साउथ बिहार में दोपहर में अच्छी धूप निकली. इस कारण पिछले दिनों की तुलना में ठंड कम महसूस हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को पटना में दोपहर में धूप निकलने से ठंड में हल्की राहत मिलेगी. अगले एक सप्ताह तक ठंड से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है. मंगलवार सुबह सात बजे राजधानी रांची का तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि हवा 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है.