21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब: 17 लाेगों की मौत के बाद भी जारी है कारोबार, जिदू व चाय बागान से शराब बरामद, तीन धंधेबाज फरार

रांची/ ओरमांझी : राजधानी में चंद दिनों पहले जहरीली शराब से 17 लाेगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आेरमांझी थाना से दो किलोमीटर दूर चाय बागान व चार किलोमीटर दूर जिदू गांव में अवैध शराब का कारोबार […]

रांची/ ओरमांझी : राजधानी में चंद दिनों पहले जहरीली शराब से 17 लाेगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आेरमांझी थाना से दो किलोमीटर दूर चाय बागान व चार किलोमीटर दूर जिदू गांव में अवैध शराब का कारोबार होने की जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को मिली.

उन्होंने ओरमांझी पुलिस के साथ विशेष टीम बनायी़ टीम ने छापेमारी कर दोनों जगहों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. इस संबंध में जिदू गांव के रोहित साहू उर्फ गुड्डू, निर्मल मुंडा व चाय बागान के राजेश बेदिया तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़.

सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि जानकारी मिली थी कि जिदू स्थित निर्मल मुंडा के घर पर रोहित साहू उर्फ गुड्डू (पालू निवासी) अवैध रूप बड़े पैमाने पर शराब बनाने का कार्य करा रहा है. इसके बाद जिला मुख्यालय व ओरमांझी थाना के जवानों के साथ छापेमारी की गयी. निर्मल मुंडा के घर के बाहर एक बोलेरो पिकअप वैन (जेएच10एटी–9242) खड़ी थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर दो-तीन लोग भागने लगे. उन्हें पकड़ने के लिए पीछा किया गया, लेकिन वे जंगल व अंधेरा का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. इस संबंध में ओरमांझी थाना में रोहित साहू उर्फ गुड्डू, निर्मल मुंडा, राजेश बेदिया (ग्राम तापे चाय बगान) एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में सिल्ली डीएसपी के साथ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि पिछले दो माह में ओरमांझी प्रखंड में दर्जनों ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बनाने के ठिकानों को ध्वस्त कर अवैध शराब जब्त किया है.
भारी मात्रा में सामान बरामद
छापेमारी में अवैध शराब पैकिंग करने की चार मशीन बरामद की गयी है़ साथ ही जिदू गांव से एक पिकअप वैन में 52 बोरे में देशी शराब की पाउच (प्रत्येक बोरे में 250 पाउच ), 20 पीस खाली गैलन, 66 पीस पानी का जार, एक बड़ा और दो छोटा गैस सिलिंडर, प्लास्टिक का दो खाली ड्रम, उत्पाद विभाग झारखंड सरकार लिखा कार्टून व पाउच, 25 किलोग्राम के बोरे में सेम पाउडर, आठ पीस 500 एमएल, नया खाली पाउच एक बोरा, 170 बोरा पैक पाउच अलग-अलग कमरे से (प्रत्येक बोरा में 250 पाउच ) तथा चाय बागान के राजेश बेदिया के घर के बाउंड्रीवॉल के अंदर से स्प्रीट सहित पांच टंकी, 50 लीटर वाला 55 पीस खाली जारकीन, खाली गैलन 119 पीस, पांच ड्रम स्प्रीट व 25 खाली ड्रम भी बरामद किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें