वीर बहादुर धनबाद कोर्ट में वेंडर है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उनके पिता राजेंद्र सिन्हा का मोबाइल जोड़ापोखर के पास खो गया था. सुबह में मोबाइल का पता लगाने जोड़ापोखर गये थे, लगभग दस बजे घर आये. तब तक घर में नाश्ता तैयार नहीं हुआ था. वहीं, पत्नी खुशबू कान में मोबाइल लगाकर खाना बना रही थी. कोर्ट जाने के लिए देरी हो रही थी.
दस बजे तक नाश्ता नहीं बनने पर खुशबू से पूछा रोटी अभी तक क्यों नहीं बना, तो इस बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद पत्नी खुशबू का मोबाइल ले लिया और कोर्ट चला आया. दोपहर दो बजे पता चला कि खुशबू ने फांसी लगा ली है. इसके बाद घर जाकर उसे पीएमसीएच लेकर आया. 24 अप्रैल 2017 को खुशबू व वीर बहादुर की शादी हुई थी. घटना की सूचना मायके वालों को दे दी गयी है. खुशबू का मायका कुल्टी (प. बंगाल) के केंदुआ बाजार में है.