Advertisement
JHARKHAND : मंत्रियों से कहा, मंगलवार व बुधवार को लगायें जनता दरबार : अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रियों से कहा, सरकार व संगठन में बनायें समन्वय रांची : रांची प्रवास के दूसरे दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने सरकार व संगठन में समन्वय बना कर काम करने को कहा. साथ ही संगठन के विस्तार में सहयोग […]
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रियों से कहा, सरकार व संगठन में बनायें समन्वय
रांची : रांची प्रवास के दूसरे दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने सरकार व संगठन में समन्वय बना कर काम करने को कहा. साथ ही संगठन के विस्तार में सहयोग करने की बात कही. मंत्रियों से कहा कि प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को जनता दरबार लगायें. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक फरियादियों की समस्या सुनें और समाधान करें. इसके अलावा प्रभारी मंत्री अपने जिलों में एक दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें. उनकी समस्याएं सुनें. सरकार के कामकाज की जानकारी दें.
साथ ही बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार को लेकर उनकी मदद करें. श्री शाह ने लगभग एक घंटे तक बैठक कर मिशन 2019 को लेकर बातचीत की. कहा कि विधानसभा की वैसी सीट, जिसमें पार्टी के उम्मीदवार पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे, उन सीटों पर ध्यान दिया जाये. नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इन सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर रणनीति बनायें. इसके बाद दूसरी बैठक में श्री शाह ने चुनाव प्रबंधन टीम व लोकसभा सीटों के लेकर वार्ता की.
उन्होंने नेताओं से लोकसभा सीटों के जातीय समीकरण के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही लोकसभा की सभी 14 सीट व विधानसभा की 60 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही. कहा कि जब पार्टी लोकसभा की 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, तो शत प्रतिशत सीट पर जीत हासिल करना मुश्किल नहीं है. इसके बाद उन्होंने आइटी सेल, सोशल मीडिया व मीडिया प्रभारियों के साथ बैठक कर उनके कामकाज के बारे में जानकारी हासिल की.
संघ परिवार से लिया फीडबैक
श्री शाह सुबह साढ़े आठ बजे निवारणपुर स्थित संघ कार्यालय पहुंचे. साथ ही संघ परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की. उन्होंने प्रांत प्रचारक रविशंकर समेत अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर सरकार व संगठन के कामकाज के बारे में फीडबैक लिया. श्री शाह लगभग डेढ़ घंटे तक संघ के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.
सामाजिक संगठनों से शाह ने मांगा सहयोग
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नयी रणनीति के तहत होटल बीएनआर में राज्य के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अब तक साथ देने के लिए सामाजिक संगठनों के प्रति अाभार जताया. वहीं वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा का साथ देने की अपील की. कहा कि भाजपा सामाजिक समरसता पर जोर देती है, यही वजह है कि आज सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि समाज को खंड-खंड में बांटा जाये बल्कि एकजुट होकर सबका साथ-सबका विकास किया जाये, यही पार्टी की सोच है.
श्री शाह ने सामाजिक संगठनों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. सरकार चाहती है कि सब मिल कर काम करें. सशक्त भारत के निर्माण में सबका सहयोग जरूरी है. एक-एक वर्ग और समाज को सरकार अपने साथ लेकर चलना चाहती है. केंद्र सरकार ने अब तक के कार्यकाल में कई ऐसे काम किये हैं, जो अाजादी के बाद से अब तक नहीं हुए हैं. देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. देश और विदेशों में आज भारतीय गर्व के साथ रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में मोदी और झारखंड में दास विकास पर जोर दे रहे हैं.
यही वजह है कि जीडीपी में आज झारखंड गुजरात के बाद आता है. पिछड़े वर्ग को हक दिलाकर रहेंगे श्री शाह ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग का बिल लेकर सदन गयी. पर कांग्रेस ने इसे राज्यसभा से पारित नहीं होने दिया. पर हम प्रतिबद्ध हैं कि पिछड़ों को हक दिलाकर रहेंगे. वर्ष 2018 में राज्यसभा में हमारी बहुमत होगी. श्री शाह ने कहा कि पिछड़े वर्ग को हक दिलाने के बाद ही वोट मांगने जायेंगे.
सबके विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जिस प्रकार सामाजिक संगठनों का साथ मिल रहा है, उसी प्रकार आगे भी मिले, यही अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर ही सरकार चल रही है.
सशक्त भारत के निर्माण में सबका सहयोग जरूरी : अनिल जैन
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा कि विकास के मानचित्र पर पूर्वी भारत कुछ पीछे छूट गया है. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि भारत सशक्त हो. इसके लिए पूरे देश में विकास होना चाहिए. इसमें सभी समाज का योगदान जरूरी है. इसी उद्देश्य के चलते इस बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सभी समाज के लोगों से सहयोग मांगा गया. उनको बताया कि सरकार के अच्छे कार्यों को नीचे तक पहुंचाना है. बूथ से लेकर राज्य तक सभी स्कीम की जानकारी देनी है. बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है.
केंद्रीय सरना समिति ने उठायी सरना धर्म कोड लागू करने की मांग
केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने राज्य में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की. समिति ने इससे संबंधित ज्ञापन भी दिया.
समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की और कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि सरकार के धर्मांतरण कानून का स्वागत किया गया. उनसे आग्रह किया गया कि सरना धर्मावलंबी अपनी संस्कृति को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. उनको सम्मान दिलाने के लिए सरना धर्म कोड लागू करना जरूरी है. उनसे विदेशी पैसे पर चल रही संस्थाओं को मान्यता रद्द करने और आरक्षण का लाभ नहीं देने की मांग की गयी.
सभी समाज से सहयोग की अपेक्षा : जयंत सिन्हा
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने सामाजिक संगठनों से सहयोग का आग्रह किया. बैठक में सामाजिक संगठनों के लोगों ने श्री शाह को सम्मानित भी किया. झारखंड मैथिली मंच के भारतेंदू झा व अरुण झा ने पाग पहनाया. चौधरी सेवा संघ के उदय चौधरी, संजीव चौधरी व मनोज चौधरी ने बुके दिया. सरना समाज के लोगों ने गमछा दिया. गुजराती समाज के तुलसी पटेल ने सबसे पहले श्री शाह का स्वागत किया. प्रदीप बर्मन ने मंच संचालन किया. विषय प्रवेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कराया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जन मुंडा समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement