रांची : झारखंड में अगले दो – तीन दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि झारखंड के आस – पास एयर सर्कुलेशन बना हुआ है. जिसके प्रभाव से अगले दो – तीन दिनों तक झारखंड के लगभग सभी स्थानों पर मानसून पर अतिसक्रिय रहेगा. गौरतलब है कि कल रात से झारखंड में कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. पतरातू इलाके में बारिश से कई जगहों पर नुकसान की खबर है. रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी ढहने की खबर भी है
IN PICS+VIDEO : झारखंड के कई जिलों में बाढ़ का नजारा, कहीं सड़क टूटी, कहीं रेलवे ट्रैक पर चढ़ा पानी